राजस्थान: साल में केवल एक बार खुलते हैं इस गणेश मंदिर के द्वार, जानिए वजह
क्या है खबर?
आज (19 सितंबर) से गणेशोत्सव की शुरुआत हो चुकी है और इस खास मौके पर हम आपको राजस्थान के एक अनोखे गणेश मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं।
यह अनोखा इसलिए है क्योंकि अन्य मंदिरों में भगवान गणेश अपनी दोनों पत्नियों, रिद्धि और सिद्धि, के साथ दिखाई देते हैं, लेकिन इस मंदिर में वह सिर्फ रिद्धि के साथ हैं।
इसके अलावा यह मंदिर साल में केवल एक बार ही भक्तों के लिए खुलता है।
मूर्ति
मंदिर में मौजूद है एक खास गणेश मूर्ति
जोधपुर के किला रोड की सिंघाड़ी की बाड़ी में स्थित यह गणेश मंदिर गणेश चतुर्थी की शाम से केवल 12 घंटे के लिए दर्शन के लिए खोला जाता है।
ऐसा कहा जाता है कि मंदिर के अंदर एक ऐसी गणेश मूर्ति है, जो मंदिर की प्रतीकात्मक तस्वीर की स्थापना से पहले किसी मूर्तिकार द्वारा लाई गई थी।
इस मूर्ति को बहुत खास माना जाता है, इसलिए उसकी तस्वीरें और वीडियो बनाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है।
मंदिर
50 साल पुराना है मंदिर
यह मंदिर 50 साल पुराना है और 26 साल पहले इसी मंदिर में उच्छिष्ट गणपति के नाम से मूर्ति स्थापित की गई थी।
इस मूर्ति की स्थापना रात के समय की गई थी, तब से यह मंदिर साल में केवल एक बार ही खोला जाता है और वह भी शाम से लेकर अगले दिन की सुबह तक।
इस बार भी भक्तों को 19 सितंबर शाम 7 बजे से अगले दिन 20 सितंबर सुबह 7 बजे तक ही दर्शन मिलेंगे।
पूजा
मंदिर के कपाट खोलने से पहले की जाती है विशेष पूजा
इस मंदिर के दरवाजे खोलने की विधि भी अनोखी है। दर्शन से पहले मंदिर के पंडितों द्वारा 4 घंटे तक विशेष पूजा की जाती है।
इस दौरान यज्ञ में 10,000 आहुतियां दी जाती हैं। इसके बाद इसे अभिमंत्रित कर भगवान गणपति के दर्शन के लिए खोल दिया जाता है।
12 घंटे बाद इस मंदिर का दरवाजा विधि-विधान के अनुसार दोबारा बंद कर दिया जाता है, फिर पूरे एक साल बाद ही इसके कपाट खोले जाते हैं।
इच्छा
एक बार मूर्ति के दर्शन मात्र से दूर जाती हैं सभी बाधाएं- पंडित कमलेश
मंदिर के पंडित कमलेश दवे ने मीडिया को बताया कि गणेश चतुर्थी के दिन दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के मोबाइल फोन बाहर ही रखवाए जाते हैं।
उन्होंने कहा कि यहां की अनोखी मूर्ति के दर्शन से व्यापार वृद्धि, शिक्षा, नौकरी, संतान और विवाह में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं।
इसके अतिरिक्त इस मूर्ति का आकर्षण ऐसा है कि जो भी इसे एक बार देख लेता है, वह इसे कई दिनों तक याद रखता है।