राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष के दोनों बेटों को ED का समन, पेपर लीक मामले में होगी पूछताछ
शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के दोनों बेटों को समन भेजा है। ED ने उनके बेटे अभिलाष को 7 नवंबर और अविनाश डोटासरा को 8 नवंबर को दिल्ली कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है। कांग्रेस इसे राज्य में इसी महीने होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बता रही है।
डोटासरा के यहां छापा मार चुकी है ED
पिछले दिनों ED ने गोविंद डोटासरा के जयपुर स्थित सरकारी आवास और सीकर स्थित निजी आवास पर छापा मारा था। इस दौरान उनके रिश्तेदारों से पूछताछ की गई थी। इसके अलावा ED ने सीकर में एक कोचिंग संस्थान पर भी छापा मारा था। इसके अलावा ED ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था। उनसे विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 (FEMA) से जुड़े मामले में पूछताछ हुई थी।
क्या है मामला?
पिछले साल दिसंबर में राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। अब इसमें मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सामने आया है। सबसे पहले राजस्थान पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ पेपर लीक के आरोप में FIR दर्ज की थी। इसके बाद ED ने 5 जून, 2023 को 15 जगह छापेमारी कर कई दस्तावेज जब्त किए और कुछ लोगों को गिरफ्तार कर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया।