
कौन हैं अर्पिता मुखर्जी, जिनके घरों से बरामद हुआ 50 करोड़ रुपये कैश?
क्या है खबर?
शिक्षा भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किए गए पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से मिले कैश ने सबको चौंका कर रख दिया है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी में अब तक उनके घर से 50 करोड़ रुपये कैश और कई किलो सोना बरामद किया जा चुका है।
कभी एक अभिनेत्री रहीं अर्पिता कैसे राजनीति में आईं और इस घोटाले में सह-आरोपी बनीं, आइए आपको विस्तार से बताते हैं।
परिवार
बेघरिया में पली-बढ़ी हैं अर्पिता, कम उम्र में ही हो गया था पिता का देहांत
अर्पिता मुखर्जी कोलकाता के बगल में स्थित बेलघरिया के देवनपारा इलाके में पली-बढ़ी हैं और जब वह छोटी थीं, तभी उनके पिता का देहांत हो गया था। उनके घर में उनकी मां और एक बहन हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अर्पिता ने 2004 में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत की। हालांकि ग्लैमर की दुनिया में उन्हें खास सफलता नहीं मिली और उनके नाम पर तीन बंगाली और कुछ उड़िया फिल्में ही हैं। इनमें उन्होंने ज्यादातर साइड रोल निभाया।
राजनीति
अभिनय के बाद अर्पिता ने राजनीति की दुनिया में आजमाई किस्मत
अभिनय की दुनिया में खास सफलता नहीं मिलने के बाद अर्पिता ने राजनीतिक दुनिया में अपनी किस्मत आजमाई।
इंडियन एक्सप्रेस के सूत्रों के अनुसार, जल्द ही तृणमूल कांग्रेस (TMC) के वरिष्ठ नेता और मंत्री पार्थ चटर्जी की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने अर्पिता को अपने सानिध्य में ले लिया।
अर्पिता चटर्जी के सबसे करीबी सहयोगियों में शामिल हो गईं और चटर्जी के उन्हें एक क्लब का एंबेसडर बनाने का दावा भी किया जाता है।
चमकता सितारा
2017 में TMC की सेलिब्रिटी ब्रिगेड में शामिल हुईं अर्पिता
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, 2017 के आसपास अर्पिता TMC की सेलिब्रिटी ब्रिगेड का हिस्सा बन गईं। TMC प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस समय अपनी चुनावी अपील का दायरा बढ़ाने के लिए सेलिब्रिटीज को अपने साथ जोड़ रही थीं।
अर्पिता कोई खास जाना-पहचाना चेहरा तो नहीं थी, लेकिन उन्हें पर्याप्त राजनीतिक सहयोग प्राप्त था और वह पार्टी की सेलिब्रिटी बिग्रेड का हिस्सा बन गईं। वह अक्सर पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होती थीं।
जानकारी
2021 चुनाव में अर्पिता ने किया कम से कम तीन नेताओं का प्रचार
अर्पिता 2021 बंगाल विधानसभा चुनाव में चटर्जी के अलावा अन्य दो TMC नेताओं के चुनाव प्रचार में भी शामिल हुईं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने खाद्य मंत्री रठिन घोष और कल्याणी से विधायक अनिरुद्ध विश्वास का भी प्रचार किया।
प्रशंसा
अर्पिता की प्रशंसा कर चुकी हैं ममता बनर्जी
अर्पिता पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ भी मंच साझा कर चुकी हैं और तब ममता ने उनकी प्रशंसा की थी।
2019 में कोलकाता में हुए एक दुर्गा पूजा कार्यक्रम में दोनों ने मंच साझा किया था। तब बनर्जी ने कहा था, "अर्पिता उड़िया में फिल्में कर रही है... वह एक बंगाली लड़की है। वह अच्छा कर रही है। मैंने उससे गंभीरता से काम करने को कहा है।"
संपत्ति
अर्पिता के नाम कम से कम तीन अपार्टमेंट
अर्पिता के नाम कम से कम तीन अपार्टमेंट हैं। कमरहाटी नगर निगम के कार्यालय के पास स्थित 'क्लब टाउन हाइट्स' इमारत में उनके दो अपार्टमेंट हैं। ये अपार्टमेंट बेलघरिया स्थित उनके पैतृक घर से मात्र 15 मिनट की दूरी पर स्थित हैं। दक्षिण कोलकाता स्थित डायमंड सिटी में भी उनका एक अपार्टमेंट हैं।
इन तीनों अपार्टमेंट से ही ED को 50 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं। अर्पिता के मुताबिक, चटर्जी उनके अपार्टमेंट को पैसे छिपाने के लिए इस्तेमाल करते थे।