पश्चिम बंगाल: उपचुनाव से पहले एक और भाजपा विधायक तृणमूल कांग्रेस में शामिल
पश्चिम बंगाल में उपचुनाव की तारीख के ऐलान के दिन ही एक और भाजपा विधायक ने तृणमूल कांग्रेस में वापसी कर ली है। विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा में शामिल होने वाले सौमेन रॉय ने शनिवार को अपनी पुरानी पार्टी में वापस लौट आए। कालियागंज से विधायक रॉय ने कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस नेता और मंत्री पार्थ चटर्जी की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
मजबूरियों के चलते भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना पड़ा- रॉय
तृणमूल की सदस्यता लेने के बाद रॉय ने कहा, "कुछ परिस्थितियों के चलते मुझे भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना पड़ा, लेकिन मेरा दिल और आत्मा तृणमूल कांग्रेस के साथ है। मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रयासों का समर्थन करने के लिए फिर से पार्टी में आया है। मैं उस समय के लिए पार्टी से माफी मांगता हूं, जब मैं यहां नहीं था।" वहीं चटर्जी ने कहा कि रॉय ने बंगाल के विकास के लिए तृणमूल में वापसी की है।
तृणमूल में शामिल हुए भाजपा के चार विधायक
बीते कुछ महीनों में भाजपा के चार विधायक ममता बनर्जी की पार्टी में शामिल हो चुके हैं और अब पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाजपा के 71 विधायक ही बचे हैं। चुनावों में भाजपा ने 77 सीटों पर जीत हासिल की थी। इसके बाद जॉन बारला और निशीत प्रमाणिक ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं मुकुल रॉय, तन्मय घोष, बिस्वजीत दास और सौमेन रॉय समेत चार विधायक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।
तन्मय घोष सोमवार को हुए थे तृणमूल में शामिल
इसी सप्ताह सोमवार को तन्मय घोष और मंगलवार को बिस्वजीत दास ने भाजपा से तृणमूल कांग्रेस में वापसी की थी। दोनों ही विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा में गए थे। इस मौके पर घोष ने कहा था कि भाजपा राज्य में प्रतिशोध की राजनीति में जुटी हुई है। वह राष्ट्रीय जांच एजेंसियों का प्रयोग राजनीतिक लाभ लेने के लिए कर रही है। केंद्रीय एजेंसियों का प्रयोग पश्चिम बंगाल के लोगों के अधिकारों को छीनने में किया जा रहा है।
30 सितंबर को होंगे उपचुनाव
चुनाव आयोग ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इन सीटों में भवानीपुर के साथ-साथ शमशेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीट भी शामिल है। तीनों सीटों पर 30 सितंबर को मतदान होगा और 3 अक्टूबर को नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी। तृणमूल कांग्रेस विधायक शोभनदेव चट्टोपाध्याय के इस्तीफे के बाद खाली हुई भवानीपुर सीट से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ेंगी।