कोलकाता: आधी रात को दीवार फांदकर ममता बनर्जी के घर में घुसा व्यक्ति, गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कोलकाता स्थित निजी आवास में रविवार रात को एक व्यक्ति घुस आया। वह व्यक्ति न सिर्फ घर में घुसा बल्कि पूरी रात वहीं बैठा रहा। इस घटना के बाद सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं कि कड़ी सुरक्षा के बाद भी कोई व्यक्ति कैसे मुख्यमंत्री के निजी आवास में घुस सकता है। मुख्यमंत्री का आवास अति सुरक्षित इलाके में है और इसके बावजूद किसी ने उस व्यक्ति को घुसते नहीं देखा।
दीवार फांदकर घुसा व्यक्ति
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह व्यक्ति शरारतपूर्ण मंशा के साथ रविवार रात करीब एक बजे दीवार फांदकर मुख्यमंत्री के आवास में घुसा था। वह रातभर घर के कोने में बैठा रहा और सुबह सुरक्षाकर्मियों ने उसे देखा। इसके बाद कालीघाट पुलिस थाने को सूचना दी गई और उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति का हुलिया देखकर लग रहा है कि वह मानसिक तौर पर अस्वस्थ है।
पूछताछ में जुटी पुलिस
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इस व्यक्ति से पूछताछ शुरू कर दी है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह अपनी मर्जी से घर में घुसा था या किसी और ने उसे यहां भेजा था।
सुरक्षा बढ़ाने के लिए उठाए गए कदम
इस घटना के बाद पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास और आसपास के इलाके की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। आवास के पास स्थित कालीघाट ब्रिज पर लोहे के डंडे लगाए जा रहे हैं ताकि अवांछित आवाजाही को नियंत्रित किया जा सके। बता दें कि पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री का आधिकारिक निवास नहीं हैं। ममता बनर्जी आदि गंगा नदी किनारे स्थित सदियों पुराने कालीघाट मंदिर के पास बने घर में रहती हैं।
NSA डोभाल के घर में हुई थी घुसने की कोशिश
इसी साल फरवरी में दिल्ली में एक मामला सामने आया था, जब एक व्यक्ति ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल के घर में गाड़ी घुसाने का प्रयास किया था। हालांकि, वह घुसने में नाकाम रहा और उसे पहले ही रोक लिया गया था। शुरूआती जांच में आरोपी के मानसिक रूप से परेशान होने की बात सामने आई थी। उसने अपने शरीर में चिप होने की बात कही, लेकिन जांच करने पर उसके शरीर में कोई चिप नहीं मिली।