अर्पिता मुखर्जी की कैश से भरी चार गाड़ियों की तलाश कर रही ED- सूत्र
बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) को गिरफ्तार अर्पिता मुखर्जी की चार कारों की तलाश है। सूत्रों ने बताया कि मुखर्जी की ऑडी A4, एक होंडा सिटी CRV, होंडा सिटी और मर्सिडीज बेंज कार में कैश भरा हुआ है और ED अधिकारी इनकी तलाश में जुटे हैं। बता दें कि मुखर्जी पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी हैं और उनके घर से 50 करोड़ कैश बरामद हुआ है।
मुखर्जी के पास से बरामद हुई है एक कार
NDTV के सूत्रों ने बताया कि ED की छापेमारी में अर्पिता मुखर्जी के पास से एक सफेद रंग की मर्सिडीज-बेंज कार बरामद हुई है। बाकी कारों की तलाश के लिए अधिकारी CCTV फुटेज तलाश रहे हैं। एजेंसी का कहना है कि मुखर्जी के नाम पर कई फ्लैट हैं, जिनसे जुड़े दस्तावेज छापेमारी के दौरान मिले थे। इनमें से दो फ्लैट में छापेमारी कर ED ने करीब 50 करोड़ रुपये कैश, गहने और दूसरा सामान जब्त किया था।
चटर्जी का है सारा पैसा- मुखर्जी
मुखर्जी ने ED को पूछताछ में बताया कि उनके घरों से मिला सारा पैसा पार्थ चटर्जी का है। उन्हें उन कमरों में जाने की इजाजत नहीं थी, जहां कैश और दूसरा सामान रखा होता। खुद चटर्जी और उनके लोग इन कमरों में जाते थे।
मुखर्जी ने मॉडलिंग से की थी करियर की शुरुआत
अर्पिता मुखर्जी ने 2004 में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत की। हालांकि ग्लैमर की दुनिया में उन्हें खास सफलता नहीं मिली और उनके नाम पर तीन बंगाली और कुछ उड़िया फिल्में ही हैं। अभिनय की दुनिया में खास सफलता नहीं मिलने के बाद अर्पिता ने राजनीतिक दुनिया में अपनी किस्मत आजमाई। अब मंत्री पद से हटाए जा चुके पार्थ चटर्जी की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने अर्पिता को अपने सानिध्य में ले लिया।
2017 में TMC की सेलिब्रिटी ब्रिगेड में शामिल हुईं अर्पिता
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, 2017 के आसपास अर्पिता TMC की सेलिब्रिटी ब्रिगेड का हिस्सा बन गईं। TMC प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस समय अपनी चुनावी अपील का दायरा बढ़ाने के लिए सेलिब्रिटीज को अपने साथ जोड़ रही थीं। अर्पिता कोई खास जाना-पहचाना चेहरा तो नहीं थीं, लेकिन उन्हें पर्याप्त राजनीतिक सहयोग प्राप्त था और वह पार्टी की सेलिब्रिटी बिग्रेड का हिस्सा बन गईं। वह अक्सर पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होती थीं।
2021 चुनाव में किया TMC नेताओं के लिए प्रचार
अर्पिता 2021 बंगाल विधानसभा चुनाव में चटर्जी के अलावा अन्य दो TMC नेताओं के चुनाव प्रचार में भी शामिल हुई थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने खाद्य मंत्री रठिन घोष और कल्याणी से विधायक अनिरुद्ध विश्वास के लिए प्रचार किया।
मंत्री पद और पार्टी से हटाए गए चटर्जी
शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किए गए पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को आखिरकार उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है। करोड़ों रुपये के इस घोटाले में चटर्जी को 23 जून को गिरफ्तार किया गया था और इसके बाद से ही उन्हें पद से बर्खास्त किए जाने की मांग हो रही थी। वह वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय का पदभार संभाल रहे थे। इसके साथ ही उन्हें TMC के सारे पदों से हटाया जा चुका है।