इस युवक ने अमेजन और गूगल की नौकरी ठुकराई, फेसबुक से मिला 1.8 करोड़ का ऑफर
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल की जादवपुर यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस के अंतिम वर्ष के छात्र बिसाख मंडल के हाथ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
उन्हें सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक से सालाना 1.8 करोड़ रुपये का जॉब ऑफर मिला है। उन्होंने अमेजन और गूगल जैसी दिग्गज कंपनियों का ऑफर ठुकराने के बाद फेसबुक की ये पेशकश स्वीकार की है।
मंडल के मुताबिक, पढ़ाई पूरी होने के बाद वे लंदन जाएंगे और नौकरी ज्वॉइन करेंगे।
किसान
खेती-किसानी करते हैं बिसाख के पिता
बिसाख पश्चिम बंगाल के बीरभूम के एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
उनके पिता किसान हैं और मां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं। बिसाख के माता-पिता का कहना है कि उनके बेटे को फेसबुक में नौकरी मिलने से वे बहुत खुश हैं।
बिसाख की मां शिबानी ने कहा, "मेरा बेटा शुरू से पढ़ने में होशियार था। ये हमारे लिए गर्व का पल है। हमने उसे उंचाई हासिल करने के दौरान संघर्ष करते हुए देखा है।"
ऑफर
अमेजन-गूगल के बजाय बिसाख ने क्यों चुना फेसबुक का ऑफर?
बिसाख ने इंडिया टुडे को बताया, "मैं सितंबर में फेसबुक में नौकरी ज्वाइन करूंगा। इस जॉब को स्वीकार करने से पहले मुझे गूगल और अमेजन से भी जॉब ऑफर मिले थे। फेसबुक ने सबसे ज्यादा पैकेज ऑफर किया था, इसलिए मुझे लगा कि इसे चुनना सही रहेगा।"
उन्होंने कहा, "मेरी इस कामयाबी से मेरे प्रोफेसर बहुत खुश हैं। फेसबुक से जॉब ऑफर मिलने के बाद मैंने खुद जाकर उनसे बातचीत की।"
जानकारी
महामारी के दौरान बिसाख ने कई संस्थानों में की इंटर्नशिप
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बिसाख ने बताया कि उन्हें यह जॉब ऑफर मंगलवार को मिला। उन्होंने कहा, "कोरोना वायरस महामारी के पिछले दो सालों में मुझे कई संस्थानों में इंटर्नशिप करने का मौका मिला और पाठ्यक्रम के बाहर मैंने तमाम जानकारियां हासिल कीं।"
जादवपुर
जादवपुर यूनिवर्सिटी के नौ छात्रों को मिल चुका है 1 करोड़ रूपये से ज्यादा पैकेज
जादवपुर यूनिवर्सिटी की प्लेसमेंट अधिकारी समिता भट्टाचार्य ने कहा, "महामारी के बाद यह पहली बार है जब इतनी ज्यादा संख्या में छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑफर मिले हैं।"
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इससे पहले यूनिवर्सिटी के अलग-अलग इंजीनियरिंग विभागों के नौ छात्रों को सालाना 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का पैकेज मिल चुका है।
बता दें कि हाल ही में प्रतिष्ठित नेचर इंडेक्स रैंकिंग में जादवपुर यूनिवर्सिटी को देश की सभी राज्य यूनिवर्सिटीज में पहला स्थान मिला था।