LOADING...
ED का दावा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को महादेव ऐप से मिले 508 करोड़ रुपये
ED ने भूपेश बघेल पर महादेव ऐप से पैसे लेने का आरोप लगाया

ED का दावा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को महादेव ऐप से मिले 508 करोड़ रुपये

Nov 03, 2023
08:57 pm

क्या है खबर?

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 'महादेव सट्टेबाजी ऐप' के प्रमोटर्स से 508 करोड़ रुपये मिले थे। एजेंसी ने कहा कि बघेल को ये रकम अलग-अलग समय पर मिली और 5 करोड़ रुपये नकदी के साथ पकड़े गए एक आरोपी ने उन्हें ये बताया है। एजेंसी के अनुसार, आरोपी ने ये भी दावा किया कि उसके पास मिली रकम उसे छत्तीसगढ़ चुनाव में खर्च के लिए 'बघेल' नामक राजनेता को देनी थी।

बयान

आरोपी को कांग्रेस को पैसे देने के लिए भेजा गया था- ED

अपने बयान में ED ने बताया कि उसे 2 नवंबर को खुफिया जानकारी मिली थी कि महादेव ऐप के प्रमोटर्स द्वारा छत्तीसगढ़ चुनाव में इस्तेमाल के लिए बड़ी मात्रा में नकदी भेजी जा रही है। ED के अनुसार, उसने कार्रवाई करते हुए 5.39 करोड़ रुपये की नकदी के साथ असीम दास को पकड़ा, जिसे सत्तारूढ़ कांग्रेस के चुनावी खर्च के लिए बड़ी मात्रा में नकदी देने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से विशेष रूप से भेजा गया था।

आरोप

ED का दावा- महादेव ऐप के प्रमोटर्स ने बघेल को कई बार भुगतान किया

ED ने कहा कि असीम दास से पूछताछ, उसके फोन की फॉरेंसिक जांच और महादेव ऐप के बड़े अधिकारी शुभम सोनी द्वारा भेजे गए एक ईमेल की जांच में कई चौंकाने वाली चीजें सामने आईं। ED के अनुसार, इस जांच में पता चला कि महादेव ऐप के प्रमोटर्स छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नियमित तौर पर भुगतान करते रहे हैं और अभी तक लगभग 508 करोड़ दे चुके हैं। उसने कहा कि अभी ये जांच का विषय है।

Advertisement

अन्य आरोप

पुलिस कांस्टेबल के जरिए आता था पैसा- ED

ED ने कहा कि उसने मामले में पुलिस कांस्टेबल भीम यादव को भी गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने दावा किया कि यादव पिछले 3 साल में कई बार अनाधिकारिक तौर पर दुबई गए थे, जहां वे महादेव ऐप के कथित प्रमोटर्स रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर से मिले। ED ने आरोप लगाया कि यादव छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ अधिकारियों और राजनेताओं के लिए महादेव ऐप के प्रमोटर्स से रिश्वत लेने का माध्यम थे। दोनों आरोपी अभी ED की कस्टडी में हैं।

Advertisement

समय

ED के आरोपों का पड़ सकता है छत्तीसगढ़ चुनाव पर असर

बता दें कि ED ने ये आरोप ऐसे समय पर लगाए हैं जब 4 दिन बाद 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान होना है। इसके बाद 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। छत्तीसगढ़ चुनाव में भ्रष्टाचार एक बड़ा मुद्दा है और पहले से ही बघेल के कई करीबी ED की रडार पर हैं। ऐसे में भाजपा ED के इन नए और सनसनीखेज आरोपों का अपने पक्ष में इस्तेमाल कर सकती है।

महादेव

क्या है महादेव ऐप से संबंधित मामला?

महादेव अवैध सट्टेबाजी के लिए बनाए गए ऐप और वेबसाइट का नाम है। इस पर पोकर, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस और फुटबॉल जैसे खेलों पर सट्टा लगाया जाता है। यूजर व्हाट्सऐप के जरिए इसमें पैसा लगा सकते हैं। इसे छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने शुरू किया था। इस प्लेटफॉर्म को इस तरह से बनाया गया था कि इसमें हमेशा वेबसाइट संचालक की जीत होती थी। मामले में कई बॉलीवुड सितारे भी घेरे में हैं।

Advertisement