
छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री मोदी की रैली में जा रही बस ट्रक से टकराई, 3 की मौत
क्या है खबर?
छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने रायपुर जा रही भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बस राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर ट्रक से टकरा गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
हादसा बिलासपुर में बेलतरा गांव के पास हुआ। हादसे के समय बस 40 लोगों को लेकर अंबिकापुर से रायपुर जा रही थी।
मृतकों में साजन (30), रुकदेव (45) और बस चालक अकरम रजा (28) शामिल हैं।
हादसा
बारिश के कारण हुआ हादसा
बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि अत्यधिक बारिश के कारण बस को सड़क किनारे खड़ा ट्रक नहीं दिखा और वह उससे भिड़ गई।
हादसे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर शुक्रवार को रायपुर के साइंस कॉलेज में जनसभा का आयोजन किया गया।
ट्विटर पोस्ट
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की आर्थिक सहायता की घोषणा
माननीय प्रधानमंत्री जी की सभा में शामिल होने आ रही बस की दुर्घटना में मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा करता हूँ।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 7, 2023
प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। हम सब उनके परिवारों के साथ इस कठिन समय में खड़े हैं।