Page Loader
छत्तीसगढ़: बेटे की चाहत में पत्नी को किया चौथी बार गर्भवती, कांस्टेबल निलंबित
छत्तीसगढ़ में बेटे की चाहत में चौथी बार पत्नी के गर्भवती होने पर कांस्टेबल निलंबित (प्रतीकात्मक तस्वीर: pixabay)

छत्तीसगढ़: बेटे की चाहत में पत्नी को किया चौथी बार गर्भवती, कांस्टेबल निलंबित

लेखन गजेंद्र
Jun 30, 2023
01:40 pm

क्या है खबर?

छत्तीसगढ़ के बालोद में बेटे की चाहत में अपनी पत्नी को चौथी बार गर्भवती करने पर छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में तैनात कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि 14वीं वाहनी में तैनात उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले कांस्टेबल प्रह्लाद सिंह ने राष्ट्रीय जनसंख्या नीति समेत अन्य कानून का उल्लंघन किया है। कांस्टेबल प्रह्लाद को पहले से ही 3 बेटियां हैं। निलंबन की अवधि के लिए कांस्टेबल को जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

कार्रवाई

कैसे हुआ खुलासा?

जानकारी के मुताबिक, प्रहलाद 23 जून को धनोरा स्थित 14वीं वाहनी के कार्यालय अपने वेतन के लिए गए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी गर्भवती पत्नी के प्रसव के लिए 8 दिन की छुट्टी मांगी थी। अधिकारियों के पूछने पर उन्होंने अपनी 3 बेटियों की जानकारी दी, जिसके बाद उन पर कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि इसी तरह के 2 अन्य मामलों में भी जांच के बाद वाहिनी के 2 हेड कांस्टेबल को नोटिस जारी किया गया है।