मुंबई: ताड़देव इलाके में 20 मंजिला इमारत में आग लगने से 7 की मौत, कई घायल
मुंबई के ताड़देव इलाके में बनी एक इमारत में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं। यह हादसा शनिवार सुबह भाटिया अस्पताल के मौजूद 20 मंजिला कमला बिल्डिंग नामक इमारत में हुआ। घायलों में से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन धुएं के कारण सांस लेने में परेशानी हो रही है।
18वीं मंजिल पर लगी आग
अधिकारियों ने बताया कि इमारत की 18वीं मंजिल पर आज सुबह करीब 7:30 बजे आग लगी थी। सूचना मिलने पर दमकल विभाग और पुलिस के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 13 गाड़ियों को लगाया गया था। उन्होंने इसे लेवल-3 (बड़ी) आग त्रासदी बताया है। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने राहत अभियान चलाने के लिए पांच एंबुलेंस को मौके पर भेजा था ताकि घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया जा सके।
इमारत से लोगों को निकाला गया- पेडनेकर
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि इमारत से लोगों को निकाल लिया गया है और आग की लपटें काबू में हैं, लेकिन इमारत से धुआं निकल रहा है। राहत और बचाव अभियान चला रहे अधिकारियों ने बताया कि 15 घायलों को नजदीकी भाटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 12 को प्राथमिक उपचार के बाद जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया है, जबकि तीन को ICU में भर्ती कराया गया है।
आग लगने के बाद इमारत से उठता धुआं
अक्टूबर में 60 मंजिला इमारत में लगी थी आग
पिछले साल अक्टूबर में मुंबई के लालबाग इलाके में करी रोड स्थित 60 मंजिला अविघ्न पार्क अपार्टमेंट की 19वीं मंजिल पर आग लग गई थी। आग से बचने के प्रयास में एक युवक 19वीं मंजिल से नीचे गिर गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने आग को 'लेवल-4' करार दिया है। इसे "बहुत उच्च" खतरे की श्रेणी में वर्गीकृत किया जाता है। BMC ने घटना की जांच के आदेश दिए थे।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
इमारत में आग लगने पर आप ये कर सकते हैं- अगर आपके आसपास अग्निशामक यंत्र है और आप उसे चलाना जानते हैं तो उसे एक्टिवेट करें। इमारत का फायर अलार्म सक्रिय कर दें और दमकल विभाग को सूचना दें। आग लगने पर बिजली बंद कर दें और जिस जगह आग लगी है, वहां से सामान हटा दें। इमारत से बाहर आने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढियों का इस्तेमाल करें। धुएं से घिरने पर जमीन पर लेट जाएं।