Page Loader
अहमदाबाद विमान हादसा: ALPA ने की जांच में पर्यवेक्षक की भूमिका में शामिल करने की मांग
एयर लाइन पायलट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने की जांच में शामिल किए जाने की मांग

अहमदाबाद विमान हादसा: ALPA ने की जांच में पर्यवेक्षक की भूमिका में शामिल करने की मांग

Jul 12, 2025
01:41 pm

क्या है खबर?

एयर लाइन पायलट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ALPA) ने अहमदाबाद में हुई एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI-171 की दुर्घटना की जांच में खुद को बतौर पर्यवेक्षक शामिल करने की मांग की है। ALPA की यह मांग विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) द्वारा घटना पर प्रारंभिक जांच रिपोर्ट जारी करने के बाद की है। ALPA इंडिया के अध्यक्ष कैप्टन सैम थॉमस ने जांच प्रक्रिया पर चिंता व्यक्त करते हुए विमान के पायलट के दोषी ठहराने का आरोप लगाया है।

चिंता

पायलटों के दोषी होने की आशंका के आधार पर आगे बढ़ रही जांच

AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि दुर्घटना के समय सह-पायलट विमान उड़ा रहा था। ऐसे में उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद विमान के दोनों इंजनों के ईंधन स्विच 'कटऑफ' स्थिति में आ गए थे। विमान या उसके इंजनों में कोई तकनीकी खराबी नहीं पाई गई है। हालांकि, कैप्टन थॉमस ने जांच में पारदर्शिता को लेकर चिंता जताई है और कहा, "हमें लगता है कि जांच पायलटों को दोषी मानकर आगे बढ़ाई जा रही है।"

अनुरोध

ALPA ने किया जांच प्रक्रिया में शामिल किए जाने का अनुरोध

ALPA इंडिया ने अब जांच प्रक्रिया में पर्यवेक्षक के रूप में शामिल किए जाने का अनुरोध किया है। संघ को उम्मीद है कि जांच में उसको शामिल किए जाने से पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित होगी। उनके बयान में कहा गया है, "हम एक बार फिर सत्ताधारियों से अनुरोध करते हैं कि हमें भी पर्यवेक्षक के रूप में शामिल किया जाए ताकि जांच में अपेक्षित पारदर्शिता बनी रहे। अभी तक की जांच में पारदर्शिता की कमी रही है।"

बयान

एयर इंडिया और बोइंग ने प्रारंभिक रिपोर्ट पर जारी किया बयान

एयर इंडिया ने AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट को स्वीकार किया है और प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। एयरलाइन ने कहा कि वह जांचकर्ताओं के साथ पूरा सहयोग कर रही है, लेकिन एयरलाइन ने वर्तमान में चल रही जांच के कारण तकनीकी विवरणों पर टिप्पणी करने से परहेज किया है। इधर, बोइंग ने भी बयान जारी करते हुए वर्तमान जांच प्रक्रिया के प्रति अपने समर्थन पर जोर दिया गया है।

हादसा

हादसे में मारे गए थे 275 लोग

12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान AI-171 बीजे मेडिकल कॉलेज से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत 230 यात्री, 2 पायलट और 10 चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई थी। केवल एक यात्री बचा था। विमान के अलावा मेडिकल कॉलेज के छात्रावास और आसपास भी 30 लोगों की जान गई थी। हादसे की जांच चल रही है।