Page Loader
मारुति सुजुकी अर्टिगा 7-सीटर को मिले सबसे ज्यादा ग्राहक, जानिए शीर्ष-10 मॉडल 
पिछले महीने मारुति अर्टिगा सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर रही है (तस्वीर: मारुति सुजुकी)

मारुति सुजुकी अर्टिगा 7-सीटर को मिले सबसे ज्यादा ग्राहक, जानिए शीर्ष-10 मॉडल 

Jul 12, 2025
02:12 pm

क्या है खबर?

भारत में एक बड़े परिवार में 7-सीटर कारें प्रमुख स्थान रखती हैं। पिछले महीने ऐसे कुछ मॉडल की बिक्री में इजाफा तो कुछ में गिरावट देखने को मिली है। सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कारों में मारुति सुजुकी अर्टिगा 14,151 बिक्री के साथ शीर्ष स्थान पर रही है। इसकी बिक्री पिछले साल जून में बिकीं 15,902 की तुलना में सालाना 11 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। दूसरी तरफ 12,740 बिक्री के साथ महिंद्रा स्कॉर्पियो दूसरे पायदान पर रही है।

इनोवा 

इनोवा ने हासिल किया तीसरा पायदान 

जून में तीसरे पायदान पर रही टोयोटा इनोवा ने 8,802 बिक्री दर्ज की है। यह जून, 2024 में बिकीं 9,412 गाड़ियों की तुलना में सालाना 6 प्रतिशत की गिरावट है। दूसरी तरफ किआ कैरेंस 7,921 की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रही है, जो जून, 2024 में बिकीं 5,154 की तुलना में 54 प्रतिशत अधिक है। 5वें पायदान पर रही महिंद्रा बोलेरो ने 7,478 बिक्री दर्ज की है। यह पिछले साल जून में बिकीं 7,365 के लगभग समान है।

महिंद्रा XUV 700

छठे पायदान पर रही महिंद्रा की यह गाड़ी 

सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर गाड़ियों की सूची में छठे स्थान पर रही महिंद्रा XUV 700 को पिछले महीने 6,198 बिक्री मिली है। इसकी तुलना में पिछले साल जून में बिकीं 5,928 XUV 700 की तुलना में 5 फीसदी अधिक है। इसके अलावा बड़ी गाड़ियों में शामिल टोयोटा फॉर्च्यूनर (2,743), मारुति सुजुकी XL6 (2,011), टोयोटा रूमियन (1,415) और टाटा सफारी (922) इस बिक्री सूची में क्रमश: 7वें, 8वें, 9वें और 10वें पायदान पर रही हैं।