
दिल्ली, उत्तर प्रदेश में 14 फरवरी से खुलेंगे सभी कक्षाओं के स्कूल, जानें क्या रहेंगी गाइडलाइंस
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के कम होते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश और दिल्ली में अब सभी कक्षाओं में पढ़ाई शुरू की जाएगी।
दोनों राज्यों में अभी तक सिर्फ कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों के लिए ही स्कूल खोले गए थे, लेकिन अब 14 फरवरी से नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के छात्रों को लिए भी स्कूल खोल दिए जाएंगे।
अभी तक इन सभी कक्षाओं के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जा रही थीं।
दिल्ली
दिल्ली में किन नियमों के साथ खुलेंगे स्कूल?
केंद्र सरकार की तरफ से जारी की गई नई गाइडलाइंस में 'कक्षा में प्रवेश से पहले छात्रों के अभिभावकों की सहमति' की शर्त को हटाए जाने के बाद भी दिल्ली सरकार ने अभी इसे लागू रखने का फैसला लिया है।
इसके साथ ही सिर्फ 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कक्षाएं चलाने की अनिवार्यता को अब खत्म कर दिया गया है और कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए अब स्कूल पूरी क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं।
स्कूल
कक्षाओं के बाहर हवादार स्थानों पर पढ़ाई कराने की योजना बना रहे स्कूल
PTI से बात करते हुए दिल्ली स्थित श्रीराम वंडर इयर्स स्कूल की प्रमुख शुभी सोनी ने कहा, "हम चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोल रहे हैं। SMS और ईमेल के जरिए अभिभावकों को जानकारी दी जा रही है। मौसम को ध्यान में रखकर हम पढ़ाई कक्षाओं से बाहर और हवादार स्थान पर कराने की योजना बना रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि वो कक्षा के बाहर की गतिविधियों जैसे खेल और प्रकृति का इस्तेमाल कर बच्चों को पढ़ाने का प्रयास रहे हैं।
नियम
उत्तर प्रदेश में किन नियमों के साथ खुलेंगे स्कूल?
उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश में स्पष्ट किया है कि सभी छात्रों और स्टाफ के लिए कोरोना के नियमों का पालन करना और हर समय मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग पर भी विशेष ध्यान देना होगा।
स्कूल खोलने से जुड़े आदेश में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा है कि राज्य के स्कूलों को कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करनी होगी जो सभी की सुरक्षा का ध्यान रखेगी।
कोरोना वायरस
दिल्ली और उत्तर प्रदेश में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति?
दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के 1,000 से कम मामले सामने आए। शनिवार को यहां 920 मामले मिले हैं और 13 मरीजों की मौत हुई।
उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है। शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसारस पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 1,776 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान राज्य में कोरोना वायरस से 10 लोगों की मौत हुई।