परिजनों को सौंपा गया दीप सिद्धू का शव, ट्रक ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज
पंजाबी अभिनेता और ट्रैक्टर हिंसा मामले में आरोपी दीप सिद्धू की मंगलवार रात एक सड़क हादसे में मौत हो गई। सोनीपत पुलिस ने अब इस मामले में अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सिद्धू के भाई सुरजीत की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 279 और 304A के तहत FIR दर्ज की है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दीप सिद्धू का शव उनके परिजनों को सौंप दिया है।
कैसे हुआ हादसा?
दीप सिद्धू अपनी दोस्त रीना राय के साथ स्कार्पियो गाड़ी में दिल्ली से पंजाब जा रहे थे। कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर पीपली टोल के पास उनकी गाड़ी वहां खड़े एक ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में सिद्धू की मौत हो गई, वहीं राय को काफी चोटें आईं, लेकिन एयरबैग खुलने की वजह से उनकी जान बच गई। फिलहाल वो खतरे से बाहर बताई जा रही हैं। हादसे में सिद्धू की गाड़ी एक तरफ से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
सुरजीत ने शिकायत में क्या कहा है?
पुलिस को सौंपी अपनी शिकायत में सुरजीत ने आरोप लगाया है कि ट्रक ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक लगा दिए, जिस कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा, "मुझे किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया कि खरखौदा के पास दीप सिद्धू का एक्सीडेंट हो गया है। फिर रीना राय ने मुझे इसके बारे में बताया कि हमारी कार के आगे चल रहे ट्रक ने अचानक से ब्रेक लगाए, जबकि उसके आगे कोई वाहन भी नहीं था।"
ट्रक ड्राइवर ने नहीं जलाई पार्किंग लाइट- शिकायत
सुरजीत ने पुलिस को बताया कि अंधेरा होने के बाद भी ट्रक की पार्किंग लाइट नहीं जल रही थी। ट्रक ड्राइवर की लापरवारी के कारण गाड़ी की इससे टक्कर हुई और उनके भाई को जानलेवा चोटें आईं। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर रात करीब 1 बजे वो मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें पता चला कि दीप की मौत हो गई है। यहीं उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत देकर FIR दर्ज करने की मांग की।
सिद्धू की कार से मिली शराब की बोतल- पुलिस
सोनीपत के पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने कहा कि लापरवाही से वाहन चलाने का मामला है और FIR दर्ज हो चुकी है। ड्राइवर की पहचान कर ली गई है और उसे गिरफ्तार करने की कोशिश हो रही है। दीप सिद्धू की कार से एक शराब की बोतल मिली है, जिससे थोड़ी शराब पी गई है। उन्होंने बताया कि विसरा सैंपल ले लिए गए हैं और फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लुधियाना में होगा अंतिम संस्कार
बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने समर्थकों की भारी भीड़ के बीच दीप सिद्धू के शव को परिजनों को सौंप दिया है। सोनीपत से एंबुलेंस शव लेकर लुधियाना के लिए रवाना हो गई है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
कौन थे दीप सिद्धू?
कुछ सालों तक वकालत कर चुके दीप सिद्धू पंजाबी फिल्मों में अभिनय करते थे। इसके अलावा वो राजनीतिक तौर पर भी सक्रिय रहे थे। उन्होंने 2019 लोकसभा चुनावों में पंजाब के गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार सनी देओल का प्रचार किया था, जो जीतकर सांसद बने। किसान आंदोलन के समय भी सिद्धू काफी सक्रिय रहे थे। इस दौरान उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं।
ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा मामले में हुई थी गिरफ्तारी
पिछले साल गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा में आरोपी बनाए गए सिद्धू को 9 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया गया था। दिल्ली पुलिस ने सिद्धू को लाल किले में हुई हिंसा का मास्टरमाइंड बताया था और उनके खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत अन्य कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। दिल्ली की एक कोर्ट ने अप्रैल में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया था।