Page Loader
बिहार: लगभग 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना, उद्धव ठाकरे करेंगे प्रचार

बिहार: लगभग 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना, उद्धव ठाकरे करेंगे प्रचार

Oct 11, 2020
03:31 pm

क्या है खबर?

शिवसेना बिहार विधानसभा चुनाव में लगभग 50 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी सांसद अनिल देसाई ने कहा कि बिहार में शिवसेना का किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन नहीं है और वह अपने दम पर चुनावी मैदान में जाएगी। उन्होंने कहा, "शिवसेना लगभग 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हमने उन विधानसभाओं में उम्मीदवार उतारे हैं, जहां हमारा कैडर सार्वजनिक कार्यों में शामिल रहा है।" पार्टी प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे चुनाव प्रचार करने बिहार आएंगे।

बिहार चुनाव

ठाकरे समेत 22 नेता करेंगे चुनाव प्रचार

जब देसाई से उद्धव ठाकरे के चुनाव प्रचार में शामिल होने के कार्यक्रम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह जानकारी पार्टी और खुद मुख्यमंत्री की तरफ से दी जाएगी। बता दें कि शिवसेना ने गुरुवार को अपने उन 22 नेताओं की सूची जारी की थी, जो बिहार चुनावों में प्रचार करेंगे। इसमें उद्धव ठाकरे के अलावा उनके बेटे और महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे का नाम भी शामिल है।

जानकारी

ये नेता करेंगे चुनाव प्रचार

बाप-बेटे की इस जोड़ी के अलावा सुभाष देसाई, संजय राउत, अनिल देसाई, विनायक राउत, अरविंद सावंत, प्रियंका चतुर्वेदी, राहुल शेवले आदि नेता बिहार विधानसभा चुनाव अपने उम्मीदवारों के लिए वोटों की अपील करेंगे।

बिहार चुनाव

नए निशान पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना

देसाई ने यह भी बताया कि बिहार चुनावों में उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह 'तुरा बजाता हुआ आदमी' होगा। इससे पहले चुनाव आयोग ने शिवसेना को बिहार में 'तीर कमान' के निशान के साथ उतरने की इजाजत नहीं दी। दरअसल, यह जनता दल (यूनाइटेड) के 'तीर' के निशान से मिलता-जुलता है। ऐसे में मतदाता एक जैसे दो निशान देखकर भ्रमित हो सकते हैं और उनका वोट दूसरी पार्टी को जा सकता है।

चुनावी समीकरण

लोजपा अकेले तो नीतीश कुमार के नेतृत्व में उतरेगी भाजपा

विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में फूट पड़ गई है। केंद्र में भाजपा की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) अकेले चुनावी मैदान में उतर रही है। वहीं भाजपा मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जनता दल (यूनाइटेड) के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। लोजपा का कहना है कि वह नीतीश कुमार के उम्मीदवारों के खिलाफ प्रत्याशी उतारेगी। दूसरी तरफ महागठबंधन तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनावी ताल ठोकेगा।

चुनावी कार्यक्रम

बिहार में कब है चुनाव?

बिहार में इसी महीने से विधानसभा चुनाव शुरू हो रहे हैं। राज्य में 28 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर वोटिंग होगी। दूसरे चरण में 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 सीटों पर और तीसरे चरण में 7 नवंबर को 15 जिलों की 78 सीटों पर वोटिंग होगी। 10 जिलों में दो चरणों में वोटिंग होगी। नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।