Page Loader
बिहार: बजरंग दल के नेता की गोली मारकर हत्या, मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज

बिहार: बजरंग दल के नेता की गोली मारकर हत्या, मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज

Nov 07, 2020
01:55 pm

क्या है खबर?

जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता और बिहार सरकार में मंत्री रामसेवक सिंह के खिलाफ बजरंग दल के एक पदाधिकारी की हत्या का मामला दर्ज किया गया है। शुक्रवार को उनके खिलाफ राज्य के मीरगंज पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया। हालांकि रामसेवक ने इन आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि विरोधी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के इशारों पर उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है। पूरा मामला क्या है, आइए आपको बताते हैं।

मामला

बाइक सवारों ने गोली मारकर की थी बजरंग दल के नेता की हत्या

बजरंग दल के नेता जय बहादुर सिंह की शुक्रवार को दो बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनकी हत्या की खबर मिलने पर उनके परिजनों और समर्थकों ने जमकर हंगामा काटा और एक अस्पताल में तोड़फोड़ की। यही नहीं उन्होंने पुलिस के एक वाहन को भी तोड़ा और छह घंटे के लिए ट्रैफिक जाम कर दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी मौके पर पहुंचे और भीड़ को शांत किया।

कानूनी शिकायत

जय बहादुर के पोते ने दर्ज कराया रामसेवक के खिलाफ मामला

इस बीच जय बहादुर सिंह के पोते धीरेंद्र सिंह ने मंत्री रामसेवक पर उनके दादा की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। धीरेंद्र ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनकी दादा ने रामसेवक के चुनाव अभियान का विरोध किया था जिसके बाद उन्होंने उनकी हत्या की साजिश रची। रामसेवक पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 120 B (षड्यंत्र) और धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दूसरा पक्ष

रामसेवक ने कहा- जय बहादुर को जानता था, लेकिन हत्या में शामिल नहीं

मंत्री रामसेवक ने मामले में अपनी सफाई देते हुए जय बहादुर की हत्या में शामिल होने के आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने बजरंग दल के नेता को जानने की बात तो स्वीकारी है, लेकिन उनकी हत्या में किसी भी तरह से शामिल होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा, "मेरा नाम इस केस में गलत तरीके से घसीटा गया है। यह सब RJD के दबाव में किया जा रहा है।"

बयान

जबरन वसूली और भूमि विवाद के दृष्टिकोण से भी की जा रही जांच

पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी ने बताया कि धीरेंद्र ने अपनी शिकायत मे मंत्री के अलावा पांच अन्य लोगों का नाम भी लिखवाया है। उन्होंने कहा कि जबरन वसूली और भूमि विवाद समेत मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

वोटिंग

बिहार में आज हो रही तीसरे चरण की वोटिंग

गौरतलब है कि ये घटना ऐसे समय पर हुई है जब बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव जारी है और आज तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग हो रही है। इससे पहले 28 अक्टूबर को पहले चरण और 3 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग हो चुकी है। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला JDU और भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) और RJD और कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच है। नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।