बिहार विधानसभा चुनाव: तीसरे चरण का मतदान जारी, मुजफ्फरपुर में पोलिंग अफसर की मौत
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 सीटों के लिए शनिवार को मतदान चल रहा है। आखिरी चरण में 1,204 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस चरण में कुल दो करोड़ 35 लाख 54 हजार 71 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र उप चुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है। इधर, सुबह मुजफ्फरपुर के मतदान केंद्र पर एक पोलिंग अफसर की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
मुजफ्फरपुर में बूथ संख्या 190 पर पोलिंग अफसर की मौत
तीसरे चरण के मतदान की शुरुआत के कुछ देर बाद ही मुजफ्फरपुर के बरहड में बूथ संख्या 190 पर पोलिंग अफसर केदार राय की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। मतदान कराने के दौरान वह बेसुध होकर गिर पड़े थे। उसके बाद अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसी तरह सुपौल के राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर कन्या माध्यमिक विद्यालय पर तैनात मतदानकर्मी सदानंद राय की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। वह अस्थमा के मरीज थे।
सुबह 11 बजे तक हुआ 18.12 प्रतिशत मतदान
चुनाव आयोग के रिकॉर्ड के अनुसार तीसरे चरण में सुबह 11 बजे तक 18.12 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके थे। सुबह 7 बजे शुरु हुए मतदान में ठंड के कारण मतदाताओं की संख्या कर रही, लेकिन समय के आगे बढ़ने के साथ बूथों पर मतदाताओं की भीड़ बढ़ने लग गई। इससे पहले सुबह 10 बजे 8.13 प्रतिशत मतदान हुआ था। प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं को बूथ पर लाने में जुटे हुए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने की मतदान करने की अपील
सुबह मतदान शुरू होने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्षेत्र के मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'बिहार विधानसभा चुनावों में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। और हां, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें।'
इन्होंने भी मतदाताओं से वोट डालने की अपील
निवर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि आपका एक वोट बिहार में विकास की गति को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बनाएगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सभी वोटरों से अपील है कि मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने वोट के माध्यम से लोकतंत्र को मज़बूत करें। केंद्रीय मंत्री राहुल गांधी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनता से अधिक से अधिक मतदान की अपील की है।
कटिहार और रानीगंज में कई बूथों पर किया मतदान का बहिष्कार
तीसरे चरण में कटिहार के कदवा में बूथ संख्या 230a, 230, 229, 229a, 231, 232, 235, 236, 236a, 227, 227a, 228 सहित 14 बूथों पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया। वहीं झौआ एवं मीनापुर में रेलवे पर समपार फाटक की मांग और रानीगंज में अररिया के फरियानी नदी के पनभरनी घाट पर पुल नहीं बनने को लेकर बूथ संख्या 267 व 268 वोटरों ने मतदान का बहिष्कार किया। मतदान दल अधिकारी लोगों को समझाकर मतदान कराने में जुटे हैं।
RJD सांसद मनोज झा ने लगाया आरोप
दरभंगा में वोटरों के मतदान पर्ची लेकर पोलिंग बूथ में जाने की खबरों को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राजसभा सांसद मनोज झा ने आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग की है। इसी तरह सहरसा विधानसभा क्षेत्र से RJD उम्मीदवार लवली आनंद ने वोट डालने के बाद स्थानीय प्रशासन पर जानबूझ कर खराब EVM ठीक न कराने और धीरे मतदान कराने का आरोप लगाया।
EVM खराब होने के कारण कई बूथों पर देरी से शुरू हुआ मतदान
तीसरे चरण के मतदान में कई बूथों पर EVM में खराबी होने के कारण देरी से मतदान शुरू हुआ। सुपौल के छातापुर प्रखंड के डहरिया पंचायत के बूथ संख्या 240, मुजफ्फरपुर में बूथ संख्या 119, सुपौल जिले के निर्मली विधानसभा के बूथ संख्या 45, सहरसा के बूथ संख्या 149, निर्मली विधानसभा के बूथ संख्या 45 पर EVM खराब होने से निर्धारित समय पर देरी से मतदान शुरू हो पाया। मधेपुरा में तो करीब आधा घंटे देरी से मतदान शुरू हुआ।