तमिलनाडु: स्कूल में कोरोना का कहर, 55 छात्राएं और एक अध्यापक संक्रमित
तमिलनाडु के तंजावुर शहर के अम्मापेतई इलाके में स्थित एक स्कूल में कुल 56 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से एक अध्यापक है और बाकी 55 छात्राएं हैं। संक्रमित पाई गईं सभी छात्राएं नौंवीं, 10वीं और 11वीं में पढ़ती हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि सभी संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि इन दिनों पूरे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है।
तमिलनाडु में कब से खुल रहे स्कूल?
तमिलनाडु में 19 जनवरी से 10वीं और 12वीं के लिए स्कूल खुल गए थे। इसके बाद 8 फरवरी से नौंवीं और 11वीं कक्षा के लिए स्कूल खुले थे। कोरोना संक्रमण के मामले की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि पिछले हफ्ते एक छात्रा में बुखार और जुकाम के लक्षण देखे गए थे। टेस्ट करवाने पर उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उसके बाद स्कूल में पढ़ने वाली सभी छात्राओं और अध्यापकों की जांच की गई।
संक्रमितों में महामारी का लक्षण नहीं
तंजावुर के स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक आई रविंद्रन ने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाली 1,100 छात्राओं और अध्यापकों का टेस्ट किया गया। पहले चरण में 20 छात्राएंं और दूसरे चरण में कुल 36 लोग संक्रमित पाए गए। कुल 56 संक्रमितों में से 55 स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं और एक अध्यापक है। इन सभी को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि संक्रमितों में महामारी का कोई लक्षण नजर नहीं आ रहा है।
अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराई गईं संक्रमित छात्राएं
द हिंदू के अनुसार, 56 संक्रमितों में से 17 को तंजावुर मेडिकल कॉलेज, चार को तिरुवरुर सरकारी मेडिकल कॉलेज और बाकियों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। रविंद्रन ने बताया कि अब इस बात की जांच की जाएगी कि कहीं स्कूल में मास्क पहनने समेत महामारी से बचाव के नियमों का उल्लंघन तो नहीं हो रहा था, जो इतनी बड़ी संख्या में छात्राएं संक्रमित पाई गई हैं।
तमिलनाडु में संक्रमण की क्या स्थिति?
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, तमिलनाडु में अभी तक 8,58,967 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 4,662 सक्रिय मामले हैं, 8,41,762 लोग ठीक हुए हैं और 12,543 लोगों की मौत हुई है।
हरियाणा के स्कूल में संक्रमित मिले थे 54 छात्र
तमिलनाडु से पहले हरियाणा में भी इसी महीने की शुरुआत में ऐसा मामला सामने आया था। राज्य के करनाल जिले में स्थित कुंजपुरा सैनिक स्कूल में 54 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए थे। ये बच्चे स्कूल के हॉस्टल में रह रहे थे। तीन बच्चों में संक्रमण की पुष्टि के बाद बाकी का टेस्ट कराया गया था। बाद में 54 बच्चों की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद स्कूल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था।
देशभर में कोरोना के कितने मामले?
भारत में बीते दिन कोरोना के 25,317 नए मामले सामने आए और 158 मरीजों की मौत हुई है। ये इस साल एक दिन में आए सबसे अधिक नए मामले हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,13,59,045 हो गई है। इनमें से 2,10,544 सक्रिय मामले हैं और 1,58,604 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत कोरोना से तीसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है।