कोरोना वायरस: दिल्ली में एक हफ्ते के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि को देखते हुए दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज इसका ऐलान करते हुए कहा कि लॉकडाउन के अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक बढ़ाया जा रहा है।
दिल्ली सरकार द्वारा लगाया गया छह दिन का लॉकडाउन कल सुबह 6 बजे खत्म होने वाला था और इसके खत्म होने से पहले ही इसे बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया गया है।
बयान
केजरीवाल बोले- मामले अभी भी बढ़ रहे, इसलिए बढ़ाया जा रहा लॉकडाउन
लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान करते हुए केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के मामलों को नियंत्रण में करने के लिए छह दिन का लॉकडाउन लगाया गया था, लेकिन अभी भी मामले बढ़ रहे हैं, इसलिए लॉकडाउन को एक और हफ्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान संक्रमण दर 36-37 प्रतिशत तक पहुंच गई थी, लेकिन पिछले एक-दो दिन में ये कम हुई है और आज 30 प्रतिशत से नीचे आ गई है।
बयान
ऑक्सीजन की कमी पर ये बोले केजरीवाल
ऑक्सीजन की कमी पर केजरीवाल ने कहा, "पिछले कुछ समय में ये देखा गया है कि दिल्ली में ऑक्सीजन की काफी ज्यादा समस्या हो गई है। दिल्ली को इस समय 700 टन की जरूरत है, केंद्र सरकार से 490 टन आवंटित हुई है। लेकिन यह भी पूरी नहीं आ रही है और कल 330 टन तक ही आई.. ये एक बड़ा कारण है जो जगह-जगह कमी हो रही है।"
उन्होंने ऑक्सीजन पहुंचाने में मदद कर रहे लोगों को धन्यवाद कहा।
लॉकडाउन
दिल्ली सरकार ने पिछले सोमवार को लगाया था लॉकडाउन
कोरोना वायरस संक्रमण की भीषण लहर को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने पिछले सोमवार को एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया था। ये लॉकडाउन सोमवार रात 10 बजे शुरू हुआ था और कल सुबह 6 बजे खत्म हो जाएगा।
लॉकडाउन के दौरान केवल आवश्यक सेवाओं की इजाजत दी गई थी और बाकी सभी गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी गई थी। केवल 50 मेहमानों के साथ शादियों के आयोजन की इजाजत दी गई थी।
कोरोना का कहर
दिल्ली में बीते दिन फिर रिकॉर्ड मौतें
इस लॉकडाउन के बावजूद दिल्ली में मामलों में उछाल जारी रहा और बीते दिन शहर में 24,103 नए मामले सामने आए, वहीं 357 लोगों की मौत हुई। ये शहर में एक दिन में हुई सबसे अधिक मौतें हैं और यहां बीते तीन दिन से रोजाना रिकॉर्ड मौतें हो रही हैं।
दिल्ली में अब तक 10,04,782 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 13,898 लोगों की मौत हुई है। 8,97,804 लोग वायरस को हराकर ठीक हो चुके हैं।
खराब स्थिति
चरमराई शहर की स्वास्थ्य व्यवस्था, ऑक्सीजन की भारी कमी
सक्रिय मामलों की बात करें तो दिल्ली में अभी रिकॉर्ड 93,080 सक्रिय मामले हैं और मरीजों के दबाव के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है।
शहर में ऑक्सीजन की भारी कमी है और हर घंटे कोई न कोई अस्पताल ऑक्सीजन के लिए आपातकालीन मैसेज कर रहा है। ऑक्सीजन की कमी के कारण कई अस्पतालों में कोरोना मरीजों की मौत भी हो चुकी है और लोग अपने परिजनों को लेकर इधर-उधर भाग रहे हैं।
राष्ट्रीय स्थिति
देश में भी स्थिति बदतर, बीते दिन रिकॉर्ड मामले
पूरे देश की बात करें तो देश में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,49,691 नए मामले सामने आए और 2,767 मरीजों की मौत हुई। ये देश में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले और मौतें हैं।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,69,60,172 हो गई है। इनमें से 1,92,311 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
सक्रिय मामलों की संख्या 26 लाख के आंकड़े को पार करके 26,82,751 हो गई है।