Page Loader
दिल्ली: सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए ऑनलाइन लगेंगी स्पोकन इंग्लिश और पर्सनैलिटी डेवलपमेन्ट की क्लासेस

दिल्ली: सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए ऑनलाइन लगेंगी स्पोकन इंग्लिश और पर्सनैलिटी डेवलपमेन्ट की क्लासेस

May 03, 2020
02:55 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरे देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण सभी छात्र घर पर रहकर ही विभिन्न माध्यमों से पढ़ाई कर रहे हैं। छात्रों की पढ़ाई को नुकसान न हो, इसलिए सरकार निरंतर प्रयासों में लगी हुई है। इसी बीच दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए एक नई पहल की है। दिल्ली सरकार इंग्लिश और पर्सनैलिटी डेवलपमेन्ट क्लास का आयोजन करने जा रही है।

ऑनलाइन

लाखों छात्रों को मिलेगा इन क्लासेस का फायदा

ब्रिटिश कॉउंसिल और मैकमिलन एजुकेशन के सहयोग से दिल्ली सरकार ने यह पहल की है। बीते शनिवार दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा "दिल्ली के 10वीं के लगभग एक लाख 60 हजार और 12वीं के एक लाख 12 हजार छात्र बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इनके लिए स्पोकन इंग्लिश और पर्सनैलिटी डेवलपमेन्ट का आयोजन ऑनलाइन माध्यम में किया जाएगा।" इससे लाखों छात्रों को लॉकडाउन में काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

बयान

छात्रों में नहीं रहना चाहिए डर- सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने शिक्षा विभाग के सलाहकारों, अधिकारियों, शिक्षकों, अभिभावकों के साथ बैठक करने के बाद कहा, "हमने 9वीं के छात्रों के लिए गणित की ऑनलाइन क्लासेस शुरू की हैं। जिससे छात्रों में गणित के डर को कम किया जा सके। इसके साथ-साथ ही छात्रों की इंग्लिश बोलने की स्किल पर भी काम करने की जरुरत है। एक भी बच्चे के मन में ये डर नहीं होना चाहिए कि वह अच्छी तरह से कम्युनिकेट नहीं कर सकता।"

कोर्स

दो भागों में बांटा गया है कोर्स

कोर्स के बारे में जानकारी देते हुए ब्रिटिश काउंसिल और मैकमिलन एजुकेशन के प्रतिनिधि ने कहा कि इस कोर्स को दो भागों में बांटा गया है। पहले भाग में छात्रों को सामान्य बोलचाल की इंग्लिश सिखाई जाएगी। वहीं दूसरे भाग में छात्रों की पर्सनैलिटी डेवलपमेंट पर ध्यान दिया जाएगा। इसमें छात्रों को सिखाया जाएगा कि वे तनाव को कैसे कम करें और इंटरव्यू आदि परिस्थितियों में किस प्रकार व्यवहार करें।

रेडियो और टेलीवीजन

रेडियो और टेलीवीजन के जरिए लगेगी छात्रों की क्लास

इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने छात्रों को पढ़ाने के लिए दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो से समय मांगा है। सरकार एलीमेंट्री, सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी क्लासेस के लिए अलग-अलग स्लॉट लगाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए सरकार ने तीन घंटे के स्लॉट की मांग की है। वहीं 12वीं के छात्रों के लिए सरकार पहले ही ऑनलाइन क्लासेस की शुरूआत कर चुकी है। इससे छात्रों को काफी मदद मिलेगी।

अन्य राज्य

अन्य राज्य भी इस प्रकार लगा रहे छात्रों की क्लास

दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए दूरदर्शन (DD) के स्वयंप्रभा चैनल पर सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक क्लासेस लगा रही है। इसेक साथ ही हरियाणा सरकार ने हरियाणा एजुसेट की वेबसाइट haryanaedusat.com पर ऑडियो और वीडियो स्टडी मैटेरियल अपलोड किए हैं। इसके अलावा कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, गुजरात, जम्मू और कश्मीर में पहले से ही दूरदर्शन के माध्यम से ऐसी क्लासेज चल रही हैं।