कोरोना वायरस: दिल्ली ने एक सप्ताह के लिए सील किए अपने सभी बॉर्डर
केंद्र सरकार की ओर से सोमवार से देश में 'अनलॉक 1' की दिशा-निर्देश लागू करने के कारण जहां सभी राज्यों में आवागमन के लिए लागू पाबंदिया हटा दी गई थी, वहीं दिल्ली सरकार ने राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए अपने बॉर्डर सील कर दिए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार दोपहर इसका ऐलान करते हुए कहा कि आगामी एक सप्ताह के लिए दिल्ली के सभी बॉर्डर सील रहेंगे।
आवश्यक सेवाओं के लिए खुली रहेगी सीमाएं
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को संक्रमण से बचाने के लिए आगामी एक सप्ताह तक बॉर्डर को सील करने का निर्णय किया गया है। हालांकि, इस दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन और लोगों को आवागमन की इजाजत रहेगी। इसके लिए उन्हें दिल्ली सरकार की ओर से ई-पास जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सीमाएं खोलने के लिए लोगों से सुझाव मांगे गए हैं। ऐसे में सुझाव आने के बाद ही बॉर्डर खोलने पर निर्णय किया जाएगा।
बॉर्डर खोलते ही बढ़ेगी लोगों की भीड़
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा दिल्ली की स्वास्थ्य सेवा अन्य राज्यों से बेहतर है। यहां मुफ्त इलाज होता है। बॉर्डर खोले जाने से देश भर से लोग इलाज कराने के लिए आने लगेंगे। इससे दिल्ली में अचानक भीड़ बढ़ जाएगी। ऐसे में बॉर्डर सील किए हैं।
दिल्ली सरकार ने अनलॉक 1 के लिए जारी की गाइडलाइंस
बॉर्डर सील किए जाने के ऐलान के साथ मुख्यमंत्री केजरीवाल अनलॉक 1 की गाइडलाइंस भी जारी की है। इसके अनुसार अब दिल्ली में नाई की दुकानें और सैलून सहित सभी दुकानें खुल सकेंगी। हालांकि, फिलहाल स्पा सेंटरों के संचालन पर रोक रहेगी। इसी तरह दिल्ली में रात नौ बजे तक सुबह पांच बजे तक लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध जारी रहेगा। इसी तरह बाजार में ऑड-ईवन के नियम को खत्म कर दिया गया है।
ऑटो में एक सवारी बिठाए जाने की पाबंदी खत्म
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली में ऑटो में एक सवारी ही बिठाए जारी की पाबंदी को खत्म कर दिया गया है।अब ऑटों चालक पहले की तरह सवारियां बिठा सकेंगे। इसी तरह अब बाइक और कार पर भी सवारी की बाध्यता को खत्म कर दिया गया है।अब बाइक और कार में चालक सीटर के अनुसार सवारी भी बिठा सकेंगे। इसके अलावा अब राज्य की सभी औद्योगिक इकाइयों का भी पूरी क्षमता के साथ संचालन किया जा सकेगा।
इन सेवाओं पर जारी रहेगी पाबंदी
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि रात में लगाए कर्फ्यू की सख्ती से पालना कराई जाएगी। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसी तरह सिनेमाहॉल, स्कूल और कॉलेज-यूनिवर्सिटी फिलहाल बंद रहेगी।
हरियाणा सरकार ने खोला गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर
बता दें कि हरियाणा के गुरुग्राम में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने तीन दिन पहले राज्य की दिल्ली से लगती सीमा को सील कर दिया था। इससे लोगों खासी परेशानी झेलनी पड़ी थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से सोमवार से अंतरराज्यीय परिवहन से रोक हटाने के बाद हरियाणा सरकार ने सोमवार ने दिल्ली से लगने वाले अपने सभी बॉर्डर खोल दिए, लेकिन अब दिल्ली सरकार ने सील कर दिए।
भारत और दिल्ली में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 8,392 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,90,535 हो गई है। इसी तरह 230 नई मौतों के साथ मृतकों की कुल संख्या 5,394 हो गई है। वर्तमान में 93,322 सक्रिय मामले हैं और 93,322 मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 19,844 हो गई है और अब तक 473 लोगों की मौत हो चुकी है।