पश्चिम बंगाल में एक जून से खुलेंगे सभी धार्मिक स्थल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया ऐलान
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने 25 मार्च से लागू लॉकडाउन में सभी धार्मिक स्थलों को भी बंद कर दिया था। वर्तमान में देश में तेजी से बढ़ते मामलों के कारण इन्हें फिर से खोलना बड़ा खतरा साबित हो सकता है। इसके बाद भी पश्चिम बंगाल सरकार ने एक जून से राज्य में सभी धार्मिक स्थल खोलने का ऐलान कर दिया है। सरकार ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है।
अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद लिया मुख्यमंत्री ने निर्णय
मुख्यमंत्री बनर्जी ने शुक्रवार को जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ 31 मई को खत्म होने वाले चौथे चरण के लॉकडाउन के बाद की रणनीति पर चर्चा करने के लिए बैठक की थी। इसके अलावा बैठक में कोरोना वायरस के प्रसार पर नियंत्रण करने पर भी जोर दिया गया। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने को देखते हुए सभी धार्मिक स्थलों को एक जनू से खोलने की अनुमति दी जा रही है।
धार्मिक स्थलों में अधिकतम 10 लोगों को होगी इजाजत
मुख्यमंत्री बनर्जी ने यह भी स्पष्ट किया है कि धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति देने का मतलब यह नहीं होगा कि वहां लोगों की भीड़ जुटाई जा सकेगी। एक जून से राज्य के मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च समेत तमाम धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति होगी, लेकिन अधिकतम 10 लोग ही इकट्ठा हो सकेंगे। इससे ज्यादा की भीड़ होने पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। लोगों का मास्क लगाना और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।
कर्नाटक सरकार भी कर चुकी है धार्मिक स्थल खोलने का ऐलान
बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार से पहले कर्नाटक सरकार भी धार्मिक स्थलों को खोलने का ऐलान कर चुकी है। गत बुधवार को मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने सोशल डिस्टैंसिंग सहित अन्य नियमों के साथ एक जून से धार्मिक स्थल खोलने की घोषणा की थी।
शत प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे चाय और जूट उद्योग
मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल पिछले दो महीनों में कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने में कामयाब रहा है। संक्रमितों की संख्या इसलिए बढ़ रही है कि प्रवासी मजदूर वापस लौट रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की बेहतर स्थिति को देखते हुए चाय व जूट उद्योग भी एक जून से 100 फीसदी कामगारों के साथ खुल सकेंगे। इसी तरह राज्य के सभी सरकारी और निजी कार्यालय भी पूरी क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे।
भारत और पश्चिम बंगाल में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
पिछले 24 घंटे में देश में एक बार फिर से 7,466 नए मामले सामने आए हैं। इससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,65,799 हो गई है। इसी तरह 24 घंटे में 175 लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 4,706 पर पहुंच गया है।वर्तमान में 71,106 मरीज ठीक हो चुके हैं और 89,987 एक्टिव केस है। इसी तरह पश्चिम बंगाल में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,536 हो गई है, जबकि 223 लोगों की मौत हो चुकी है।