टीवी पर दिखेगी सलमान खान की क्वारंटाइन लाइफ, इस चैनल पर आएगा नया शो!
क्या है खबर?
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के फैंस हमेशा ही उनके बारे में जानने के लिए उत्साहित रहते हैं।
हालांकि, लॉकडाउन से पहले ही सलमान खान पनवेल में स्थित अपने फार्महाउस में पहुंच गए थे।
इस दौरान भी दबंग खान लगातार अपने फैंस के साथ जुड़े हैं। हर कोई जानना चाहता है कि क्वारंटाइन में उनकी लाइफ कैसी बीत रही है।
खबर आई है कि इस उनकी इस जिंदगी को भी जल्द ही पर्दे पर उतारा जाने वाला है।
नया शो
'House of Bhaijaanz' लेकर आ रहा कलर्स
दरअसल, टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार कलर्स चैनल सलमान खान की क्वारंटाइन लाइफ पर एक शो लेकर आ रहा है। इसे 'House of Bhaijaanz' नाम दिया गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार इस शो में सलमान की जिंदगी के साथ कुछ सेलिब्रिटीज, पनवेल फार्महाउ का स्टाफ और नौकरों को भी दिखाया जा सकता है।
रिपोर्ट्स के अनुसार इस शो को वलूशा डिसूजा होस्ट करेंगी। जबकि SK टीवी और बानिजे एशिया इसे प्रोड्यूस करेगा।
ईदी
फार्महाउस से ही गरीबों को भेजी दी ईदी
गौरतलब है कि सलमान खान सभी फिल्मों की शूटिंग रुकने के बाद कुछ दिनों के लिए पनवेल में अपने फार्महाउस गए थे। इसके बाद ही पूरे देश में लॉकडाउन होने की वजह से वह यहीं फंस गए।
हालांकि, यहां उनके पास खाने-पीने और रहने की सारी सुविधाएं मौजूद हैं।
सलमान ने ईद के मौके पर कई गरीब मजदूरों को खाने के पैकेट्स भिजवाए थे। इसके अलावा वह पहले भी दिहाड़ी जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आ चुके हैं।
जानकारी
पनवेल में रहते हुए तीन गाने रिलीज कर चुके हैं सलमान
फार्महाउस में रहते हुए ही सलमान ने अपने तीन गाने 'करोना प्यार', 'तेरे बिना' और 'भाई भाई' भी बनाकर रिलीज कर दिए हैं। सलमान के साथ उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा, जैकलीन फर्नांडीज, वलूशा डिसूजा और खास दोस्त यूलिया वंतूर सहित कई लोग हैं।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं सलमान
सलमान खान के फिल्मी करियर की बात करें तो पिछले काफी समय से वह प्रभूदेवा के निर्देशन में बनी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
इस फिल्म फिल्म की शूटिंग भी लॉकडाउन के कारण रुक गई है।
हालात सामान्य होते ही इस पर फिर से काम शुरु होगा।
इसके अलावा उन्हें जल्द ही 'कभी ईद कभी दिवाली' में भी देखा जाएगा। फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े भी नजर आएंगी।