इन परिस्थितियों में नहीं करना चाहिए हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल
कोरोना वायरस से बचाव के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं, इन्हीं में से एक है हाथों को साफ रखना। इसके लिए लोग हैंड वॉश, साबुन या हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, हैंड सैनिटाइजर से लगातार हाथ साफ करना कभी-कभी नुकसानदेह भी हो सकता है। ऐसे में आपको हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते समय थोड़ी एहतियात बरतनी चाहिए। आइए जानते हैं कि किन परिस्थितियों में हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
अगर किसी वस्तु को नहीं छुआ है तो न करें हैंड सैनटाइजर का इस्तेमाल
कोरोना वायरस से खुद को सुरक्षित रखने के लिए लोग समय-समय पर हाथों को साफ रखने के लिए साबुन-पानी के अलावा हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं जोकि अच्छी बात है। लेकिन अगर आपने किसी अनचाही वस्तु को नहीं छुआ है तो आपको हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। अगर आपको बार-बार हाथ धोने हैं तो आप हैंड सैनिटाइजर की बजाय साबुन-पानी का इस्तेमाल करें।
गार्डनिंग या साफ-सफाई के बाद न करें हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल
अगर आप गार्डनिंग या घर की साफ-सफाई करते हैं तो जाहिर सी बात है कि इस स्थिति में आपके हाथ काफी गंदे हो जाते होंगे। ऐसे में हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे आपको कोई फायदा नहीं होगा। बेहतर होगा अगर आप इस स्थिति में हैंड सैनिटाइजर की बजाय पहले हाथों को साफ पानी से अच्छे से धो लें, इसके बाद साबुन और पानी से हाथों को धोकर सुखा लें।
अत्याधिक हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल सेहत के लिए नुकसानदायक
जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के एक अध्ययन के मुताबिक, सैनिटाइजर्स कोरोना वायरस से लड़ने में साबुन जितना कारगर नहीं है। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वही सैनिटाइजर असरदार होगा जिसमें अल्कोहल की मात्रा अधिक होगी। लेकिन अल्कोहल की अत्याधिक मात्रा सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है इसलिए जितना संभव हो हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने से बचें। सैनिटाइजर का इस्तेमाल वहीं करें जहां साबुन और पानी उपलब्ध न हो।
चोट या इंफेक्शन होने पर न करें हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग
हैंड सैनिटाइजर को बनाने के लिए कई प्रकार के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। इतना ही नहीं यह कीटाणुओं को अच्छी तरह से मार सके इसलिए इसमें अल्कोहल की मात्रा भी बहुत अधिक होती है। इसलिए अगर आपके कोई चोट लगी हो या आपको कोई इंफेक्शन हुआ हो तो इस स्थिति में बिल्कुल भी हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल न करें। इससे आपकी समस्या कम होने की बजाय अधिक बढ़ सकती है इसलिए समझदारी से अपनी समस्या का इलाज करें।