पांच दिन पहले कोरोना संक्रमित पाए गए AAP विधायक हाथरस पीड़िता के परिजनों से मिले
दिल्ली के कोंडली से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक कुलदीप कुमार की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। कुलदीप को महज पांच दिन पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था और कल वे हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंच गए। ये नियमों का सरासर उल्लंघन है जिनके तहत संक्रमित पाए जाने के बाद किसी भी शख्स को 15 दिन तक क्वारंटाइन में ही रहना होता है।
29 सितंबर को संक्रमित पाए गए थे कुलदीप
कुलदीप कुमार को 29 सितंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था और उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था, 'पिछले दो दिनों से हल्का बुखार होने की वजह से आज मैंने कोरोना वायरस का टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है... मैं घर पर होम आइसोलेशन में रहूंगा।' उन्होंने पिछले दो-तीन दिनों में उनसे मिलने वाले लोगों से टेस्ट कराने का अनुरोध भी किया था।
नियमों का उल्लंघन कर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे कुलदीप
हालांकि कुलदीप ने होम क्वारंटाइन के नियमों का पालन नहीं किया और कल रविवार को हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंच गए। पहले लगभग 7:30 बजे उन्होंने पीड़िता के घर जाने की सूचना दी और फिर रात करीब 12:50 बजे एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें उन्हें पीड़िता के परिवार के साथ बैठे हुए देखा जा सकता है। इसमें उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करते हुए परिजनों के बेहद पास बैठे हुए देखा जा सकता है।
कुलदीप ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी नहीं किया पालन
कुलदीप बोले- उत्तर प्रदेश में जंगलराज
अपने ट्वीट में कुलदीप ने कहा, 'हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलकर लौटा हूं। परिवार में डर और भय का माहौल पैदा किया जा रहा है। ये लोकतंत्र और संविधान की हत्या है। उत्तर प्रदेश में योगी राज में कानून नहीं जंगलराज चल रहा है।'
नियमों के साथ-साथ कुलदीप ने कानूनों का उल्लंघन भी किया
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद 15 दिन तक क्वारंटाइन में रहना जरूरी है और इसके बाद कोरोना वायरस की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही संक्रमित शख्स बाहर निकल सकता है। हालांकि कुलदीप ने 29 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच अपने कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने की कोई जानकारी ट्वीट नहीं की। संक्रमित होने पर भी बाहर निकल कर उन्होने कानूनों का भी उल्लंघन किया है।
हाथरस में लगा है राजनेताओं और मीडिया का बड़ा जमावड़ा
बता दें कि पिछले एक हफ्ते से हाथरस राजनीति का केंद्र बना हुआ है और न केवल कई पार्टियों के राजनेता और कार्यकर्ता यहां आए हैं, वहीं मीडिया का भी बड़ा जमावड़ा लगा हुआ है। इस दौरान कोरोना वायरस से बचाव के नियमों का जमकर उल्लंघन हुआ है। मास्क का प्रयोग तो फिर भी एक हद तक देखने को मिला है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का तो बिल्कुल भी पालन नहीं हुआ है।
हाथरस घटना को कवर करने वाले पत्रकार को पाया गया संक्रमित
पूरी घटना को कवर करने वाले एक पत्रकार को कोरोना वायरस से संक्रमित भी पाया गया है। आज तक के संवाददाता अभिषेक आनंद ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अलर्ट। मेरे कोविड टेस्ट का नतीजा पॉजिटिव आया है। मुझे हाथरस से संक्रमण लगा। जो मेरे आसपास थे, मैं उनसे तत्काल ऐहतियाती कदम उठाने का अनुरोध करता हूं।' अभिषेक के पॉजिटिव पाए जाने से साफ है कि हाथरस घटना से संबंधित लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा वास्तविक है।