
महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण दिल्ली में 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे स्कूल
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महामारी के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सभी स्कूल 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह जानकारी दी है।
इससे पहले सरकार ने 5 अक्टूबर के बाद स्कूल खोलने का फैसला किया था, लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए यह निर्णय बदलना पड़ा है।
हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस पहले की तरह जारी रहेंगी और छात्र अपने घर बैठे अपना सिलेबस पूरा कर सकेंगे।
फैसला
सिसोदिया ने ट्वीट कर दी फैसले की जानकारी
सिसोदिया ने रविवार को ट्वीट पर इस फैसले की जानकारी दी।
उन्होंने ट्वीट किया, 'दिल्ली में सभी स्कूल कोरोना के कारण अभी 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि एक अभिभावक होने के नाते वे परिस्थिति की गम्भीरता को समझते हैं। इस समय बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कोई ज़ोखिम लिया जाना उचित नहीं होगा।'
गौरतलब है कि कोरोना संकट के कारण मार्च से ही देशभर के स्कूलों को बंद कर दिया गया था।
अनलॉक-5
केंद्र सरकार ने दी है स्कूल खोलने की अनुमति
सरकार ने अनलॉक-5 की गाइडलाइंस जारी करते हुए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 15 अक्टूबर के बाद चरणबद्ध तरीके से स्कूल, कॉलेज और दूसरे शिक्षण संस्थान खोलने की अनुमति दे दी है।
केंद्र की तरफ से कहा गया है कि राज्य सरकारें स्थिति की समीक्षा करने के बाद स्कूलों और संस्थानों के प्रबंधन से बातचीत कर इन्हें खोलने का फैसला ले सकती हैं।
हालांकि, केंद्र ने राज्यों से ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई को प्रोत्साहन देने की अपील की है।
गाइडलाइंस
छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं कर सकते स्कूल
केंद्र ने कहा कि जो स्कूल ऑनलाइन क्लासेस आयोजित कर रहे हैं और उनके छात्र स्कूल नहीं आना चाहते तो उन्हें इसकी इजाजत दी जाए। अगर कोई छात्र स्कूल आना चाहता है तो उसे अभिभावकों की लिखित सहमति के साथ आना होगा।
गृह मंत्रालय की तरफ से गाइडलाइंस में कहा गया है कि स्कूल छात्रों की उपस्थिति को अनिवार्य नहीं कर सकते।
साथ ही केंद्र ने राज्यों से इस मामले में अपनी मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) बनाने को कहा है।
कोरोना वायरस
दिल्ली में नियंत्रण के बाद बढ़ी संक्रमण की रफ्तार
दिल्ली में एक बार नियंत्रण में आने के बाद कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है।
पिछले कुछ दिनों से यहां बड़ी संख्या में लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो रही है।
बीते दिन यहां 2,258 नए लोग संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही यहां कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 2,87,930 हो गई है, वहीं 5,472 लोगों की मौत हुई है।
कई जानकारों का कहना है कि दिल्ली में महामारी में कम्युनिटी ट्रांसमिशन के चरण में है।
कोरोना वायरस
देश में 65 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 75,829 नए मामले सामने आए और 940 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा।
इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 65,49,373 हो गई है, वहीं 1,01,782 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 9,37,625 हो गई है।
देश में बीते दो हफ्ते से अधिक समय से 90,000 से कम नए मामले सामने आ रहे हैं।