दिल्ली में खत्म हुआ कोरोना की दूसरी लहर का चरम स्तर, नियंत्रण में है स्थिति- केजरीवाल
राजधानी दिल्ली में प्रतिदिन कोरोना वायरस के संक्रमण के हजारों मामले सामने आ रहे हैं। इसके बाद भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर का चरम स्तर बीत चुका है और वर्तमान में स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है। बता दें कि दिल्ली में बीते 24 घंटे में 1,947 नए मामले सामने आए हैं और 32 मरीजों की मौत हुई है।
17 सितंबर को चरम पर पहुंची कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर- केजरीवाल
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में गत 17 सितंबर को कोरोना वारयस के संक्रमण की दूसरी लहर चरम पर पहुंची थी। उस दिन दिल्ली में 4,500 से अधिक मामले सामने आए थे, लेकिन उसके बाद से लगातार संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में हैं और सरकार ने संक्रमितों का जल्द से जल्द पता लगाने के लिए टेस्टिंग की संख्या में भी बढ़ोतरी की है।
बिना अधिक खतरे के धीरे-धीरे बीत जाएगी दूसरी लहर- केजरीवाल
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि वर्तमान में भी दिल्ली में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन उनकी रफ्तार उतनी तेज नहीं है। चिकित्सा विभाग के अधिकारी हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगस्त में दिल्ली में प्रतिदिन 20,000 टेस्ट किए जा रहे थे, लेकिन अब इस संख्या को 60,000 तक पहुंचा दिया गया है। इससे संक्रमितों का समय रहते पता चल पा रहा है और उन्हें पर्याप्त उपचार मिल रहा है।
अस्पतालों में खाली हैं 10,000 से अधिक बेड- केजरीवाल
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि 17 सितंबर को राज्य के अस्पतालों में करीब 7,200 बेडो पर मरीज भर्ती थे, लेकिन वर्तमान में यह संख्या घटकर 5,500 पर आ गई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य के अस्पतालों में 10,000 से अधिक बेड खाली हैं। इसी तरह वेंटीलेटर और ऑक्सीजन बेड भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। इसी तरह बिना लक्षण वाले मरीजों का होम आइसोलेशन में उपचार किया जा रहा है। ऐसे में स्थिति नियंत्रण में हैं।
भारत और दिल्ली में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 61,267 नए मामले सामने आए और 884 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। ये 18 अगस्त के बाद देश में सामने आए सबसे कम नए दैनिक मामले हैं। देश में कुल मामलों की संख्या 66,85,082 हो गई है, वहीं 1,03,569 लोगों की मौत हो चुकी है।सक्रिय मामलों की संख्या 9,19,023 हो गई है। दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,92,560 हो गई है, वहीं 5,542 लोगों की मौत हुई है।