अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने वायु प्रदूषण के लिए चीन, रूस और भारत को ठहराया जिम्मेदार
दुनिया में तेजी से बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने वैश्विक वायु प्रदूषण के लिए चीन, रूस और भारत को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत, चीन और रूस अपनी वायु गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखते हैं, जबकि अमेरिका इसका पूरा ख्याल रखता है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके प्रशासन में अमेरिका ने वातावरण की रक्षा करते हुए ऊर्जा स्वतंत्रता प्राप्त की है।
ट्रंप ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दिया बयान
TOI के अनुसार राष्ट्रपति ट्रंप ने गुरुवार को उत्तरी कैरोलिना में आयोजित एक चुनावी रैली में कहा, "हमारे पास सबसे बेहतर पर्यावरण, बेहतर ओजोन परत और कई अन्य बेहतर चीजे हैं। इसके उलट चीन, रूस और भारत आदि देश हवा में प्रदूषण भर रहे हैं।" उन्होंने जून 2017 में पेरिस समझौते से हटने के अपने फैसले पर कहा कि समझौते से अमेरिका के खरबों डॉलर खर्च होते, नौकरियां खत्म होती और तेल, गैस, कोयला और विनिर्माण उद्योगों में रुकावट आती।
ट्रंप ने पेरिस समझौते पर यह दिया तर्क
राष्ट्रपति ट्रंप ने पेरिस समझौते पर कहा कि चीन और भारत जैसे देश इस समझौते से सबसे अधिक लाभ कमा रहे हैं, लेकिन यह अमेरिका के लिए अनुचित था। इसका कारण यह था कि इसने देश के व्यवसायों और नौकरियों पर बुरा असर डाला है।
4 नवंबर, 2019 को पेरिस समझौते से बाहर हो गया था अमेरिका
जलवायु परिवर्तन और उसके नकारात्मक प्रभावों से निपटने के लिये 12 दिसंबर, 2015 को पेरिस समझौता किया गया था। इस पर अमेरिका सहित दुनिया के लगभग सभी देशों ने हस्ताक्षर किए थे। अमेरिका ने 22 अप्रैल, 2016 को समझौते पर हस्ताक्षर किए थे और 3 सितंबर, 2016 को पालना की स्वीकृति दी थी। उसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने 1 जून, 2017 को इससे हटने की घोषणा की थी और 4 नवंबर, 2019 संयुक्त राष्ट्र को इसकी औपचारिक सूचना दी थी।
प्लास्टिक की जगह कागज के उपयोग की बात कहने वालों का उड़ाया मजाक
राष्ट्रपति ट्रंप ने उन लोगों का भी मजाक उड़ाया जो प्लास्टिक की जगह कागज के उपयोग की बात कहते हैं। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि आपको स्ट्रॉ बेचनी चाहिए। आपने कभी सुना है कि स्ट्रॉ टीक है, मैं कहता हूं कि अच्छा स्ट्रॉ ठीक है, लेकिन प्लास्टिक प्लेट का क्या? कार्टन का क्या, प्लास्टिक से निकलने वाले कांच का क्या? खैर हम इस बारे में बाद में बात देंगे, कागज के उपयोग की बात कहने वाले पागल हैं।"
मास्क पहनने वाले हमेशा ही रहते हैं संक्रमित- ट्रंप
हाल ही में कोरोना संक्रमण से ठीक होकर लौटे राष्ट्रपति ट्रंप ने गुरुवार को मियामी में NBC न्यूज के टाउन हॉल कार्यक्रम के दौरान विवादित बयान देते हुए कहा कि जो लोग चेहरे पर मास्क पहनते हैं वे "हर समय" कोरोना वायरस से संक्रमित रहते हैं। हालांकि, उनके इस दावे के पीछे कोई साक्ष्य नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें मास्क पहनने से कोई दिक्कत नहीं है। उनके इस बयान की खासी चर्चा हो रही है।