देश में 75 लाख से पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तक 1.14 लाख मौतें
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 75 लाख पार हो गई है। देश में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 55,722 नए मामले सामने आए और 579 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 75,50,273 हो गई है, वहीं 1,14,610 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 7,72,055 हो गई है।
66.63 लाख लोग हुए ठीक
ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो बीते दिन देशभर में कोरोना वायरस के 66,399 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 66,63,608 हो गई है और देश की रिकवरी रेट बढ़कर 88.03 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 8,59,786 टेस्ट किए गए गए। महामारी की शुरूआत से अब तक देश में लगभग 9.51 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं।
नाक से ली जानी वाली वैक्सीन के ट्रायल करेंगी SII और भारत बायोटेक- सरकार
दूसरी तरफ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) और फार्मा कंपनी भारत बायोटेक नियामकीय मंजूरी मिलने के बाद आने वाले महीनों में नाक के जरिये ली जाने वाली वैक्सीन के अंतिम चरण के ट्रायल शुरू करेंगी। उन्होंने कहा कि इस चरण में कई बार 30,000 से 40,000 लोग शामिल होते हैं। अभी तक जितनी वैक्सीन तैयार हो रही है, उनकी खुराक इंजेक्शन के जरिये दी जाएगी।
फरवरी तक महामारी खत्म होने की उम्मीद- सरकारी समिति
इसी बीच सरकार द्वारा गठित एक पैनल ने दावा किया है कि फरवरी तक भारत में महामारी खत्म हो जाएगी। पैनल ने कहा कि भारत में सितंबर में कोरोना वायरस संक्रमण का पीक गुजर चुका है और फरवरी तक महामारी खत्म हो सकती है। तब तक भारत में कोरोना वायरस के लगभग 1.06 करोड़ मामले होने का अनुमान है। पैनल ने यह भी कहा कि सर्दियों में संक्रमण की दूसरी लहर आने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
लापरवाही बरतने पर बिगड़ सकती है स्थिति
पैनल ने यह भी कहा है कि अगर आगामी त्योहारी सीजन और सर्दियों के दौरान ऐहतियात नहीं बरते जाते हैं तो देश में एक महीने में 26 लाख तक कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ सकते हैं।
चार करोड़ के नजदीक पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, पूरी दुनिया में अब तक 3.99 करोड़ लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11.12 लाख की मौत हो चुकी है। 81.52 लाख संक्रमितों के साथ अमेरिका सबसे प्रभावित देश बना हुआ है। यहां महामारी के कारण अब तक 2.19 लाख मौतें हो चुकी हैं। संक्रमितों के मामले में ब्राजील तीसरे स्थान पर है, जहां महामारी के 52.24 लाख मामले सामने आए हैं और 1.53 लाख मौतें हुई हैं।