कोरोना वायरस: स्वास्थ्य मंत्री ने माना- देश के कुछ जिलों में शुरू हुआ कम्युनिटी ट्रांसमिशन
लगातार नकारने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू होने की बात स्वीकार कर ली है। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि देश के कुछ राज्यों और जिलों में कोरोना महामारी का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है। उनका यह बयान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने राज्य में कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू होने की बात कही थी। आइये, पूरी खबर जानते हैं।
क्या होता है कम्युनिटी ट्रांसमिशन?
यह लोकल ट्रांसमिशन का बड़ा रूप होता है। कम्युनिटी ट्रांसमिशन तब शुरू होता है, जब कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जाए, लेकिन यह पता न चले कि वह व्यक्ति संक्रमित कैसे हुआ। अगर कोई ऐसा व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है, जो न तो कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से लौटा है और न ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया है तो इसे कम्युनिटी ट्रांसमिशन का मामला माना जाएगा।
कब पता चलता है कि कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया?
आसान भाषा में जब एक तय क्षेत्र में संक्रमण के स्त्रोत का पता नहीं चलता है तो यह मान लिया जाता है कि कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है। हर राज्य में स्वास्थ्य विभाग संक्रमित पाए गए लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करता है। अगर ज्यादातर मामलों में संक्रमण के स्त्रोत का पता नहीं चल पाता है तो यह इस बात का संकेत है कि उस इलाके में कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है।
राज्यों के कुछ जिलों तक सीमित है कम्युनिटी ट्रांसमिशन- हर्षवर्धन
रविवार को सोशल मीडिया पर 'संडे संवाद' कार्यक्रम में बोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, "पश्चिम बंगाल समेत राज्यों के कुछ हिस्सों में खासकर अधिक जनसंख्या घनत्व वाले इलाकों में ऐसा लग रहा है कि कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है। हालांकि, यह पूरे देश में नहीं हो रहा है। यह कुछ सीमित राज्यों के कुछ जिलों तक ही सीमित है।" यह पहली बार है जब सरकार ने देश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू होने की बात मानी है।
दिल्ली सरकार पहले भी कह चुकी है कम्युनिटी ट्रांसमिशन की बात
कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रही राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार कई मौकों पर कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू होने की बात कह चुकी है। पिछले महीने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि उन्हें लगता है कि दिल्ली में कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है और केंद्र सरकार को यह बात मान लेनी चाहिए। कई विशेषज्ञ भी बहुत पहले से कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू होने की बात कह चुके हैं।
लापरवाही का नतीजा भुगत रहा है केरल- हर्षवर्धन
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण की तेज रफ्तार के पीछे स्वास्थ्य मंत्री ने ओणम के दौरान बरती गई लापरवाही को वजह बताया है।उन्होंने कहा कि राज्य घोर लापरवाही का नतीजा भुगत रहा है। ओणम के दौरान भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। महामारी से उनके बचाव के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए गए। बता दें केरल में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते हुए 3.34 लाख से अधिक हो चुके हैं।
पूरे देश में महामारी की क्या स्थिति?
देश में बीते दिन कोरोना वायरस के 61,871 नए मरीज मिले और 1,033 लोगों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 74,94,551 हो गई है, वहीं 1,14,031 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 7,83,311 हो गई है। वहीं अगर ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो इनकी कुल संख्या 65,97,209 पहुंच गई है और देश की रिकवरी रेट 88.02 प्रतिशत हो गई है।