दिल्ली: दो हफ्तों में चार गुणा बढ़े कोरोना वायरस के सक्रिय मामले
कोरोना संक्रमण की चौथी लहर का सामना कर रही राजधानी दिल्ली में बीते दो हफ्तों में सक्रिय मामले चार गुणा बढ़ गए हैं। 1 अप्रैल को दिल्ली में कोरोना के 10,498 सक्रिय मामले थे, जो अब बढ़कर 43,510 हो गए हैं। इस वजह से स्वास्थ्य सेवाओं पर भी बोझ बढ़ रहा है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली समेत पूरे देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
दिल्ली में क्या है महामारी की स्थिति?
मंगलवार को दिल्ली में 13,468 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया और 81 लोगों की मौत हुई। इसी के साथ दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 7,50,156 हो गई है। इनमें से 43,510 सक्रिय मामले हैं और 11,436 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी में लगातार दूसरे दिन 10,000 से अधिक मामले सामने आए हैं, जो पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से सर्वाधिक हैं। संक्रमण रोकने के लिए सरकार ने यहां कई पाबंदियां लागू की हैं।
तीसरी लहर से अधिक खतरनाक चौथी लहर- केजरीवाल
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, पिछले दो हफ्तों में दिल्ली में कोरोना के 84,936 मामले सामने आ चुके हैं और 400 मौतें हुई हैं। वहीं इस दौरान 51,524 लोग महामारी को हराकर ठीक हुए हैं। मंगलवार को कोरोना की स्थिति की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि नवंबर में संक्रमण की तीसरी लहर के पीक पर एक दिन में 8,500 मरीज मिले थे। चौथी लहर इससे खतरनाक है। इसमें युवा और बच्चे अधिक संक्रमित हो रहे हैं।"
तीसरी लहर की तुलना में इस बार कैसे हालात?
दिल्ली में संक्रमण की चौथी लहर की नवंबर में आई तीसरी लहर से तुलना करने पर पता चलता है कि इस बार ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं। नवंबर में रोजाना 53,000 की औसत से 16.07 लाख टेस्ट किए गए थे। अप्रैल के 13 दिनों में रोजाना 90,000 की औसत से 11.7 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं नवंबर में कुल 1.83 लाख लोग संक्रमित पाए गए थे और इस महीने अभी तक 85,000 मामले सामने आ चुके हैं।
बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार क्या कर रही है?
महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच दिल्ली सरकार ने हाल ही में 14 निजी अस्पतालों को कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए समर्पित अस्पतालों में बदला था। इन अस्पतालों के सामान्य वार्ड में 3,202 और ICU में 1,135 बिस्तर हैं, जिनका इस्तेमाल सिर्फ कोरोना संक्रमितों के लिए किया जाएगा और यहां अन्य मरीजों को भर्ती नहीं किया जाएगा। इसके अलावा सरकार ने दिल्ली के 101 निजी अस्पतालों के 60 फीसदी बिस्तर कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित कर दिए हैं।
देश में कैसे हैं हालात?
भारत में बीते दिन कोरोना के रिकॉर्ड 1,84,372 नए मामले सामने आए और 1,027 मरीजों की मौत हुई है। महामारी की शुरुआत के बाद ये एक दिन में मिले सबसे ज्यादा मामले हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,38,73,825 हो गई है। इनमें से 1,72,085 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है और सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 13,65,704 हो गई है। अमेरिका के बाद भारत महामारी से दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश बना हुआ है।