कोरोना वायरस: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान, गैर-आवश्यक गतिविधियों पर रहेगी पाबंदी
कोरोना वायरस के मामलों में रिकॉर्ड उछाल के कारण दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज इसका ऐलान करते हुए कहा कि कर्फ्यू के दौरान सभी गैर-जरूरी गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी और ऑ़डिटोरियम, मॉल, जिम और स्पा आदि बंद रहेंगे। रेस्टोरेंट्स भी बंद रहेंगे और वे केवल होम डिलीवरी प्रदान कर सकेंगे। शादी समेत अन्य आवश्यक गतिविधियां कर्फ्यू पास के साथ जारी रह सकेंगी। सिनेमाघर भी एक-तिहाई क्षमता पर काम कर सकेंगे।
शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा कर्फ्यू
केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का यह ऐलान उपराज्यपाल अनिल बैजल और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक के बाद किया। उन्होंने कहा कि यह कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। केजरीवाल ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान साप्ताहिक बाजारों को पाबंदियों के साथ खोला जा सकेगा। उन्होंने कहा कि ये बाजार बारी-बारी से खुलेंगे और इनमें भीड़ न इकट्ठा हो, इस पर ध्यान दिया जाएगा।
तेजी से बढ़ रहे मामले, सख्ती की जरूरत- केजरीवाल
कर्फ्यू का ऐलान करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और सख्ती की जरूरत है। उन्होंने कहा, "यह बंदिशें आपकी भलाई के लिए लगाई जा रही हैं। आपको इससे परेशानी हो सकती है, लेकिन कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए यह बेहद जरूरी है।" लोगों से न घबराने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वीकेंड पर सभी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
केजरीवाल बोले- बेडों की कमी नहीं, 5,000 से अधिक खाली
अपने वीडियो संबोधन में केजरीवाल ने दिल्ली में कोविड बेडों की कमी होने के दावों को भी खारिज किया। उन्होंने कहा कि शहर में बेडों की कोई कमी नहीं है और अस्पतालों में 5,000 से अधिक बेड खाली हैं। उन्होंने कहा, "हमारी प्राथमिकता है कि जो बीमार हो रहा है, उसको कहीं न कहीं किसी भी अस्पताल में इलाज मिले। आप अस्पताल को लेकर सलेक्टिव न हों, यह मेरा विनम्र आग्रह है।"
दिल्ली में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?
दिल्ली कोरोना वायरस संक्रमण की चौथी और सबसे भीषण लहर का सामना कर रही है। बुधवार को शहर में 17,282 नए मामले सामने आए जो अब तक एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं। यह तीसरी लहर के दौरान सामने आए सर्वाधिक दैनिक मामलों के दोगुने हैं। शहर में बीते तीन दिन से लगातार 10,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं, जबकि इससे पहले की किसी भी लहर में एक दिन में 10,000 मामले नहीं आए थे।
दो हफ्ते में पांच गुना बढ़े सक्रिय मामले
दिल्ली में क्या स्थिति है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां बीते दो हफ्तों में सक्रिय मामले लगभग पांच गुना बढ़ गए हैं। 1 अप्रैल को जहां शहर में 10,498 सक्रिय मामले थे, वहीं अभी इनकी संख्या 50,736 है। मौतों की बात करें तो बीते दिन यहां 104 लोगों की मौत हुई। शहर में कुल 7,67,438 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 11,540 मरीजों की मौत हुई है।