कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मारुति सुजुकी ने लॉन्च की एक्सेसरीज
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस के मामले दो लाख से पार पहुंच गए हैं और अभी इस महामारी का प्रकोप कम होने के आसार नजर नहीं आ रहे।
सरकार भी कह चुकी है कि लोगों को इस वायरस के साथ जीना सीखना होगा।
अब देश में लॉकडाउन हटाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है और लोगों की आवाजाही भी बढ़ी है।
इसी बीच मारुति सुजुकी ने संक्रमण से यात्रियों की सुरक्षा के लिए नई एक्सेसरीज बाजार में उतारी है।
बचाव
मारुति सुजुकी ने लॉन्च किए सेफ्टी गियर
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों के लिए सेफ्टी गियर लॉन्च किये हैं।
इन्हें मारुति जेनुअन एक्सेसरीज नाम दिया गया है और इन्हें कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा सकता है।
इसके लिए कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर 'हेल्थ और हाइजीन' की नई कैटगरी शुरू की है।
इन एक्सेसरीज में अलग मॉडल के लिए कार पार्टिशन, फेस वाइजर, डिस्पोजेबल आई गियर, डिस्पोजेबल शू कवर, फेस मास्क आदि शामिल हैं।
एक्सेसरीज
क्या है कार पार्टिशन?
कार पार्टिशन एक पारदर्शी शीट है जिसे आगे और पीछे बैठे यात्री के बीच लगाया जा सकता है।
इससे सफर के दौरान पीछे बैठा यात्री अगले यात्री के संपर्क में नहीं आएगा।
इसे वेल्क्रो का इस्तेमाल करते हुए कार में लगाया जा सकता है। एक बार पार्टिशन लगने के बाद कार में दो केबिन बन जाएंगे।
अगर पीछे बैठा यात्री खांसता या छींकता है तो उसके थूक के कण आगे नहीं आएंगे, जिससे संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी।
जानकारी
पूरी सुरक्षा देता है कार पार्टिशन
यह पार्टिशन पॉली विनाइल क्लोराइड मैटेरियल से बना है। इससे पीछे बैठे यात्रियों को आगे देखने में भी किसी प्रकार का परेशानी नहीं होगी। साथ ही यह ऊपर से लेकर नीचे तक पूरी सुरक्षा देता है।
मारुति सुजुकी
इन गाड़ियों के लिए लॉन्च हो चुका है कार पार्टिशन
मारुति सुजुकी ने फिलहाल एर्टिगा, XL6, सियाज, S-Cross, पुरानी वैगन-आर, रिट्स, डिजायर, टूर, सेलेरियो, ऑल्टो और दूसरी कारों के लिए पार्टिशन लॉन्च किए हैं।
जल्द ही विटारा ब्रेजा और ईको के लिए पार्टिशन लॉन्च किए जाएंगे। इनकी कीमत 549 रुपये से शुरू हो कर 649 रुपये तक जाती है।
इनके अलावा कंपनी 55 रुपये में फेस वाइजर, 100 रुपये में डिस्पोजेबल आई गियर, 20 रुपये में ग्लव्स, 21 रुपये में शू कवर, 10 रुपये में फेस मास्क दे रही है।
बिक्री
मई में कंपनी ने बेची 13,865 गाड़ियां
मई में लॉकडाउन के पाबंदियों में छूट मिलने के बाद कार कंपनियों ने बिक्री शुरू की थी। हालांकि, इस दौरान बिक्री के आंकड़े संतोषजनक नहीं रहे, लेकिन लोगों ने गाड़ियों की खरीद शुरू कर दी है।
मई में मारुति 13,865 गाड़ियां बेचकर पहले नंबर पर रही। मारुति सुजुकी की एर्टिगा सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही। इसकी कुल 2,353 यूनिट्स बेची गई।
वहीं हुंडई क्रेटा सबसे ज्यादा बिक्री के साथ पहले नंबर पर रही।