दिल्ली आने-जाने वाली 80 उड़ानें रद्द, यात्रियों ने कहा- हमें नहीं दी गई सूचना
क्या है खबर?
लॉकडाउन के बीच घरेलू उड़ानें शुरू होने के पहले ही दिन भारी अव्यवस्था देखने को मिल रही है। राज्यों की पाबंदियों के बीच नई दिल्ली से आने-जाने वाली लगभग 80 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।
इस बीच मुंबई एयरपोर्ट समेत अन्य एयरपोर्ट्स पर कई यात्रियों ने शिकायत की है कि उड़ान रद्द करने से पहले उन्हें इसकी सूचना नहीं दी गई और एयरपोर्ट आकर ही उन्हें इसके बारे में पता चला।
उड़ानें
25 मार्च से बंद थीं घरेलू उड़ानें
बता दें कि देश में 25 मार्च को कोरोना वायरस के कारण लगाए गए राष्ट्रीय लॉकडाउन की शुरूआत के बाद से ही घरेलू उड़ानें बंद थीं। वहीं अंतरराष्ट्रीय उड़ानें इससे भी पहले से बंद हैं।
हालांकि कॉर्गो फ्लाइट्स, मेडिकल इवेक्युएशन फ्लाइट्स और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा मंजूरी की गईं विशेष फ्लाइट्स इस दौरान चलती रहीं।
20 मई का नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 25 मई से घरेलू उड़ानें चरणबद्ध तरीके से शुरू करने का ऐलान किया।
अव्यवस्था
मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों को नहीं दी गई उड़ान रद्द होने की सूचना
आज जब उड़ानें शुरू हुईं तो मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अव्यवस्था देखने को मिली।
अपना सूटकेस लेकर एयरपोर्ट पर बैठी एक महिला ने NDTV को बताया, "हम दिल्ली जा रहे थे। जब हम यहां पहुंचे तो हमें बताया गया कि हमारी फ्लाइट रद्द हो गई है। ग्राहक सेवा के एक कर्मचारी ने बताया कि रात को एक फ्लाइट जानी है और शायद हमें रिसिड्यूल कर दिया गया है। लेकिन अभी कुछ भी पुष्ट नहीं है।"
बयान
अगली फ्लाइट के बारे में अभी तक एयरलाइंस से कोई जानकारी नहीं- महिला
महिला ने बताया कि उसकी फ्लाइट सुबह 11:05 बजे जानी थी। उसने कहा कि चूंकि यात्री केवल वेब चेक-इन कर सकते हैं, इसलिए उनकी एयरलाइन इस बात की पुष्टि नहीं कर सकती कि वह दिल्ली जाने वाली अगली फ्लाइट में बैठ सकती है।
लाइनें
एयरपोर्ट पर देखने को मिलीं लंबी लाइनें
मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों की लंबी लाइनें भी देखने को मिलीं। सुरक्षा कर्मचारियों के यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने और उनके मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप है या नहीं, ये देखने के कारण यात्रियों को अंदर दाखिल होने में देरी हुई और लंबी लाइनें लगीं।
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिली और एयरपोर्ट के अंदर दाखिल होने के लिए लंबी लाइनें लगीं।
उड़ानें
मुंबई एयरपोर्ट से रोजाना संचालित होंगी 50 उड़ानें
बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पहले राज्य से उड़ानें शुरू करने से इनकार कर रहे थे और उन्होंने सरकार से कहा था कि राज्यों को इसकी तैयारी के लिए समय चाहिए। हालांकि कल नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से बातचीत के बाद वे उड़ानें शुरू करने को तैयार हो गए।
अभी मुंबई एयरपोर्ट से रोजाना 50 उड़ानें संचालित होनी हैं, जिनमें से 25 अन्य शहरों से मुंबई आएंगी, वहीं 25 मुंबई से बाकी शहरों को जाएंगी।