दिल्ली: 100 वॉट के बल्ब ने बढ़ाया मकान मालिक का गुस्सा, कर दी किराएदार की हत्या
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन ने लाखों लोगों को बेरोजगार कर दिया है। लोग आर्थिक तंगी में छोटी-छोटी चीजों से खर्च बचाने में जुटे हैं। इन प्रयासों में यदि कोई रुकवाट होती है तो तनाव के चलते उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच रहा है। इसी तनाव और गुस्से की घटना सामने आई है उत्तर पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार में, जहां 100 वॉट का बल्ब जलाने से गुस्सा मकान मालिक ने किराएदार की हत्या कर दी।
लॉकडाउन के कारण ठप हो गया था मकान मालिक का रोजगार
पुलिस ने बताया कि मृतक किराएदार जगदीश कुमार (35) है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का निवासी था। वह अपनी पत्नी और आठ साल की बेटी के साथ आरोपी मकान मालिक अमित कुमार के दो मंजिला घर में दूसरी मंजिल पर रहता था। जगदीश उसे नल-बिजली सहित 5,000 रुपये महीना किराया देता था। अमित लोहार का काम करता है और लॉकडाउन में उसका रोजगार ठप हो गया। इससे वह तनाव में चल रहा था।
जगदीश की पत्नी के 100 वॉट का बल्ब जलाने पर गुस्सा हुआ अमित
पुलिस ने बताया कि गत शुक्रवार को जगदीश की पत्नी वर्षा 100 वॉट का बल्ब जलाकर रसोई में काम कर रही थी। अमित वहां आया और बल्ब जलता देखकर गुस्सा हो गया और बल्ब उतारकर अपने साथ ले गया। इस दौरान जब जगदीश छत से उतरकर नीचे आया तो उसकी नशे में धुत अमित से कहासुनी हो गई। इस दौरान अमित ने जगदीश के थप्पड़ मार दिए। इससे जगदीश का सिर सोफे से टकराया और वह बेहोश होकर गिर गया।
अस्पताल पहुंचने पर हुई जगदीश की मौत
पुलिस ने बताया कि जगदीश के बेहोश होने के बाद उसकी पत्नी पास ही रहने वाले किसी रिश्तेदार को बुलाकर लाई और जगदीश को अस्पताल पहुंचाया। वहां उपचार के दौरान जगदीश की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जदगीश के सिर में अंदरूनी चोट लगने की पुष्टि हुई है। उसके सिर में अंदर की ओर खून का जमाव हो गया। इससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला
पुलिस ने बताया कि जगदीश की पत्नी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी मकान मालिक अमित कुमार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पेट पालता था जगदीश
पुलिस ने बताया कि जगदीश ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पेट पालता था। अब जगदीश की मौत के बाद उसकी पत्नी और बेटी के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। घटना की सूचना के बाद जगदीश के परिजन भी दिल्ली पहुंच गए। उन्होंने आरोपी अमित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। जगदीश की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। उसे अपनी और अपनी बच्ची की आगे की जिंदगी की चिंता सता रही है।