
चक्रवात 'मिचौंग' भारत के तटीय इलाकों की ओर बढ़ा, चेन्नई में भारी बारिश
क्या है खबर?
चक्रवात 'मिचौंग' बंगाल की खाड़ी में सक्रिय होकर पूर्वी राज्यों के तटीय इलाकों की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवात मिचौंग उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और मजबूत होकर आज (4 दिसबंर) को दक्षिण आंध्र प्रदेश और निकटवर्ती उत्तरी तमिलनाडु के तटों के समीप पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में पहुंचेगा।
चक्रवात की सक्रियता के चलते पिछले 24 घंटे से चेन्नई में भारी बारिश हो रही है।
अनुमान
110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं
IMD के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र रविवार को चक्रवाती तूफान 'मिचौंग' में तब्दील हो गया।
ये चक्रवात उत्तर की ओर बढ़ेगा और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट के समानांतर आगे बढ़ते हुए 5 दिसंबर को नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच तट को पार करेगा।
इस चक्रवाती गतिविधि के कारण 80-90 किलोमीटर प्रति घंटे से 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
बारिश
देर रात से तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश
चक्रवात के कारण देर रात से उत्तरी तमिलनाडु के तटीय जिलों में भारी बारिश जारी है।
चेन्नई और उसके पड़ोसी जिले मीनांबक्कम और नुंगमबक्कम में पिछले 24 घंटों में सोमवार सुबह 5:30 बजे तक क्रमश: 196 मिमी और 154.3 मिमी बारिश दर्ज की गई।
चेन्नई और आसपास के 3 जिलों में भारी बारिश को देखते हुए राज्य सरकार ने निजी कंपनियों से अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने का आग्रह किया है।
तमिलनाडु
अलर्ट को देखते हुए तमिलनाडु में 4 जिलों में सार्वजनिक अवकाश
मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए तमिलनाडु में सोमवार को चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपेट और तिरुवल्लूर में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी गई।
मुख्य सचिव शिव दास मीना ने बताया कि निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को आश्रय शिविरों में पहुंचाया जा रहा है और तटीय क्षेत्र में रहने वालों को भी सतर्क रहने और राहत केंद्रों या अन्य सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।
NDRF
NDRF की 21 टीमें की गईं तैनात
चक्रवात को लेकर अलर्ट के बाद केंद्र और राज्यों सरकारों ने मिलकर अपनी तैयारियां तेज कर दी है।
तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की 21 टीम तैनात की गई हैं और 8 टीमों को रिजर्व पर रखा गया है।
इस बीच रविवार को राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (NCMD) की एक बैठक हुई। इसमें चक्रवात के मद्देनजर राज्य सरकारों और केंद्रीय मंत्रालयों समेत संबंधित विभागों की तैयारियों की समीक्षा की गई।
ट्रेन
दक्षिणी रेलवे ने ट्रेन सेवाओं को अस्थायी रूप से किया निलंबित
चक्रवात के कारण दक्षिणी रेलवे ने सोमवार को अपनी ट्रेन सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया। इनमें चेन्नई सेंट्रल समेत विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली 40 से अधिक ट्रेनें शामिल हैं।
चेन्नई मेट्रो रेल सेवा ने भी चक्रवात के कारण अपना शेड्यूल बदल दिया है। सोमवार को मेट्रो ट्रेनें तय समय पर सुबह 5:00 बजे से रात 11:00 बजे तक चलेंगी, लेकिन हर ट्रेन 6 से 15 मिनट की अवधि में यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी।
मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से की बात
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात मिचौंग से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन रेड्डी से बात की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि वह देश के पूर्वी तटीय राज्यों की सरकारों के साथ निरंतर संपर्क में हैं। उन्होंने तमिलनाडु, पुडुचेरी, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं से राहत और बचाव प्रयासों में शामिल होने की भी अपील की है।