महाराष्ट्र: पुणे समेत 24 जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश के आसार, अलर्ट जारी
महाराष्ट्र के पुणे समेत 24 जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना है। बारिश की संभावना को देखते हुए जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि बारिश बुधवार रात में तेज होगी, जो काफी देर तक बनी रह सकती है। पुणे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आयुष प्रसाद ने बताया कि अधिकारियों को प्रचलित जोखिमों का आकलन करने और आवश्यक सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया।
कई जिलों में 5 दिन तक होगी बारिश
आयुष प्रसाद ने बताया कि पुणे में सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखते हुए पर्याप्त स्टाफ और आवश्यक दवाओं का भंडार रखने को कहा गया है। एम्बुलेंस क्रियाशील हैं। NBT के मुताबिक, मौसम विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र के कई जिलों में 5 दिन तक भारी बारिश होगी। पश्चिम महाराष्ट्र, कोंकण, उत्तरी महाराष्ट्र और विदर्भ में बारिश जारी है। नागपुर, पुणे और पालघर आदि में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जिलों में येलो अलर्ट है।