मौसम विभाग का कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, उत्तराखंड में भूस्खलन से 7 मौतें
क्या है खबर?
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में भारी बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया है।
IMD ने कहा कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है।
दूसरी तरफ उत्तराखंड के कई हिस्सों में गुरुवार से जारी बारिश के बीच रुद्रप्रयाग जिले में गौरीकुंड में हुए एक भूस्खलन में 7 लोगों की मौत हो गई है।
हादसा
भूस्खलन के कारण मलबे में दबी थी कार
उत्तराखंड के गौरीकुंड के पास फाटा में भूस्खलन के कारण मलबे में एक कार के दबने से उसमें सवार 5 लोगों की मौत हो गई। ये पांचों लोग केदारनाथ जा रहे थे।
पुलिस ने कहा कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) ने हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू किया था, लेकिन लगातार बारिश होने के कारण काम बाधित हो रहा है।
मौके से 2 लोगों के शव और बरामद किए गए हैं।
संभावना
उत्तर-पश्चिम भारत में होगी तेज बारिश- IMD
मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम भारत में रविवार तक हल्की से भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। इस अवधि के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों में 15 अगस्त तक भारी वर्षा होने की संभावना है।
इसके अलावा पंजाब और हरियाणा में भी रविवार को तेज बारिश हो सकती है, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रविवार और सोमवार को भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है।
अनुमान
देश के और किन हिस्सों में होगी बारिश?
IMD ने कहा कि लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, ओडिशा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक के कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।
इसके अलावा केरल, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में बारिश होने की संभावना जताई गई है।
विभाग के मुताबिक, अगले सप्ताह सक्रिय मानसून की स्थिति दोबारा शुरू होने के बाद बारिश की गतिविधि कम होने की संभावना है।
बारिश
दिल्ली में भी हल्की बारिश की संभावना
IMD ने कहा कि शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिहाज से सामान्य है।
मौसम विभाग ने दिन के समय तेज हवाओं के चलते आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का भी अनुमान लगाया है।
IMD ने कहा कि मौसम में नमी बढ़ने के कारण दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।