
चीन: बीजिंग समेत कई शहरों में बाढ़ से भारी नुकसान, 34 की मौत
क्या है खबर?
चीन में भारी बारिश और बाढ़ के बाद राजधानी बीजिंग समेत कई शहरों में काफी नुकसान हुआ है। अब तक 34 लोगों की मौत की खबर सामने आई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोकसुरी तूफान की वजह से हुई भारी वर्षा के कारण शुलान शहर में उप-मेयर समेत अब तक 14, बीजिंग और हेबई में 20 लोगों की मौत हुई है।
चीन के अधिकारियों ने बारिश और बाढ़ की वजह से हुई मौतों की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
आपदा
तेजी से बढ़ रहा है नदियों का जलस्तर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन के कई शहरों में पिछले 5 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। उत्तरपूर्वी चीन की मुख्य नदी सोंगहुआ और नेनजियांग की सहायक नदी का जलस्तर बढ़ गया है और यह खतरनाक स्तर पर बह रही है।
बारिश और बाढ़ में फंसे कई लोगों को आपदा राहत एजेंसी ने सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया है। अब भी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं, वहीं बीजिंग और हेबई के बाढ़ प्रभावित इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल है।
ट्विटर पोस्ट
हेबई प्रांत में बाढ़ का दृश्य
The flood disaster in #China: Pay attention to the high water level in the city of Zhouzhou in Hebei Province, according to the authorities there it is an amount of rain and floods that have not occurred in the last 132 years, we are talking about close to 1000 mm in a few days. pic.twitter.com/W760czfs7K
— Jack Straw (@JackStr42679640) August 6, 2023