
चक्रवाती तूफान 'फेंगल' के चलते तमिलनाडु-पुडुचेरी में स्कूल बंद, कल तट से टकराने की संभावना
क्या है खबर?
दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव अब चक्रवाती तूफान में बदल गया है। इसे 'फेंगल' नाम दिया गया है।
कल यानी 30 नवंबर को इसके पुडुचेरी और तमिलनाडु के तट से टकराने की संभावना है। चक्रवात के कारण 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है।
इस बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई है।
स्थिति
अभी कहां है तूफान?
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के आनंद दास ने कहा, "यह अभी तमिलनाडु के तट से 300-350 किलोमीटर दूर है। कल शाम को तमिलनाडु के तट पर इसके पहुंचने की उम्मीद है। हवा की गति 70-80 किमी प्रति घंटे से लेकर 90 किमी प्रति घंटे तक होगी। यह एक चक्रवाती तूफान में बदल गया है। उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों में भारी बारिश होगी, जिसे देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है।"
स्कूल
स्कूल बंद, मछुआरों को चेतावनी जारी
तमिलनाडु के चेन्नई, तिरुवल्लुर, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, विलुप्पुरम, कल्लाकुरिची और कुड्डालोर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
2 दिसंबर के लिए 6 जिलों में ऑरेंज और 8 में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
चेन्नई, चेंगलपट्टू और कुड्डालोर में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।
IMD ने मछुआरों को अगली सूचना तक बंगाल की खाड़ी में न जाने की सलाह दी है। तटीय इलाके में रहने वाले लोगों को भी सतर्क रहने को कहा गया है।
ट्विटर पोस्ट
तूफान के कारण महाबलिपुरम के तट पर उठती लहरें
#WATCH | Mahabalipuram, Tamil Nadu: Drone visuals of high tide and waves from the shores of Mahabalipuram.
— ANI (@ANI) November 29, 2024
Fishermen are advised not to venture into the sea as Cyclone Fengal is to make landfall tomorrow evening as per IMD. pic.twitter.com/QauaWUliQ3
महाबलिपुरम तट
महाबलिपुरम तट पर उठ रहीं ऊंची-ऊंची लहरें
तूफान के चलते तमिलनाडु के महाबलीपुरम में समुद्र ने खतरनाक रूप ले लिया है। यहां समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं।
आंध्र प्रदेश के कृष्णापट्टनम और निजामपट्टनम बंदरगाहों पर तीसरे चरण और बाकी बंदरगाहों पर पहले चरण का अलर्ट जारी किया गया है।
भारी बारिश से तमिलनाडु के नागापट्टिनम जिले में 800 एकड़ में लगी धान की फसल बर्बाद हो गई है।
पुडुचेरी में भी 29 और 30 नवंबर को स्कूल बंद किए गए हैं।
नौसेना
नौसेना ने की विशेष तैयारी
तूफान को देखते हुए भारतीय नौसेना ने आपदा प्रतिक्रिया योजना सक्रिय कर दी है।
इसके तहत नौसेना की पूर्वी कमान मानवीय सहायता और आपदा राहत के साथ-साथ खोज और बचाव कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर तूफान के संभावित प्रभाव को कम करने के लिए काम करेगी। नौसेना त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है।
संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष बाढ़ राहत दल को तैनात किया गया है।
तमिलनाडु
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने तैयारियों का आकलन करने के लिए कई बैठकें की हैं।
स्टालिन ने कहा, 'मैंने तैयारियों की समीक्षा के लिए मयिलादुथुराई, विल्लुपुरम, नागपट्टिनम, तिरुवरूर, तंजावुर और कुड्डालोर के जिला कलेक्टरों के साथ एक बैठक की है और मंत्रियों को क्षेत्र से काम करने का निर्देश दिया है। सरकार बारिश से निपटने के लिए तैयार है। मैं जनता से अनुरोध करता हूं कि वे बाहर निकलते समय सावधानी बरतें।'