Page Loader
तमिलनाडु में लगेगा टाटा-JLR का नया प्लांट, जानिए कब होगा शिलान्यास 
टाटा-JLR के नए प्लांट की नींव 28 सितंबर को लगाई जाएगी

तमिलनाडु में लगेगा टाटा-JLR का नया प्लांट, जानिए कब होगा शिलान्यास 

Sep 16, 2024
06:15 pm

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स और जगुआर लैंड रोवर (JLR) तमिलनाडु में नया प्लांट लगाने जा रही हैं। इसके लिए 28 सितंबर को राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन शिलान्यास करेंगे। टाटा-JLR के प्लांट पर 9,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाना प्रस्तावित है। पहले चरण में इसकी न्यूनतम उत्पादन क्षमता 2 लाख होने की संभावना है। सूत्रों की मानें तो इसमें दोनों कंपनियों के लिए इलेक्ट्रिकली मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (EMA) प्लेटफॉर्म पर आधारित इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन किया जाएगा।

योजना 

प्लांट में ज्यादा बनेंगी JLR की गाड़ियां 

जानकारों ने यह भी बताया है कि प्लांट की उत्पादन क्षमता को विभाजित करने की योजना है, जिसमें लगभग दो-तिहाई JLR को और एक तिहाई टाटा मोटर्स को आवंटित किया जाएगा। यहां बनने वाली JLR की अधिकांश गाड़ियों को विदेशी बाजारों में निर्यात किए जाने की संभावना है। ताकि, कंपनी भारत-UK मुक्त व्यापार समझौते (FTA) का लाभ उठा सके। सूत्रों का कहना है कि इस प्लांट से अगले दशक में दोनों कंपनियों के 4 मॉडल निर्माण किए जा सकते हैं।

इलेक्ट्रिक वाहन 

JLR को पूरी तरह इलेक्ट्रिक ब्रांड बनाने की योजना 

तमिलनाडु में नए प्लांट का निर्माण टाटा की JLR को पूरी तरह इलेक्ट्रिक ब्रांड बनाने की रणनीति का एक हिस्सा है। कंपनी 2026 तक इसके पोर्टफोलियो का अधिकांश हिस्सा इलेक्ट्रिक करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए वह आने वाले दशक में जगुआर लैंड रोवर में 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इससे पहले दोनों कंपनियों के बीच JLR के EMA प्लेटफॉर्म के लिए समझौता हो चुका है, जिसके तहत टाटा आगामी बोर्न-इलेक्ट्रिक वाहनों में इसका उपयोग करेगी।