आंध्र प्रदेश: स्कूल में आई बाढ़, शिक्षकों ने 600 छात्राओं को बचाया
आंध्र प्रदेश में एनटीआर जिले के कुंटामुक्कली में एक बड़ा हादसा स्कूल के शिक्षकों ने टाल दिया, जिन्होंने 600 छात्राओं को बाढ़ से निकालकर उनकी जान बचाई। घटना 31 अगस्त को सामाजिक कल्याण आवासीय बालिका विद्यालय और जूनियर कॉलेज की है, जहां भारी बारिश के कारण अचानक से बाढ़ आ गई थी। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, तब स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 600 छात्राओं को बाढ़ से बाहर निकाला था।
घटना के समय छात्रावास में सो रही थीं छात्राएं
रिपोर्ट के मुताबिक, 31 अगस्त को बारिश से नहर का पानी भर गया और गांव में बाढ़ आ गई, जो छात्राओं के स्कूल तक पहुंच गई। घटना सुबह 6 बजे की थी और उस समय सभी छात्राएं छात्रावास में सो रही थीं। अचानक आई बाढ़ से ग्रामीणों समेत शिक्षकों के हाथ-पांव फूल गए। तब प्रधानाचार्य ने सबसे पहले शिक्षकों को बुलाया और छात्रावास में पहुंचे। तब सबसे पहले छात्राओं को ऊंचे तल पर बने भोजन कक्ष तक पहुंचाया गया।
बचाव दल ने समय पर पहुंचकर सभी को बाहर निकाला
इसके बाद महिला कर्मचारियों ने आपातकालीन सहायता के लिए संबंधित अधिकारियों को सूचित किया। जिला ग्रामीण विकास एजेंसी के परियोजना निदेशक ने फोन मिलते ही अपने उच्च अधिकारियों को बताया। उच्च अधिकारियों ने जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम को मौके पर भेजा। टीम ने कई नावों के सहारे पहले छात्राओं को फिर शिक्षक और कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। ग्रामीणों ने बताया कि अगर प्रधानाचार्य और शिक्षक अलर्ट न होते तो बड़ा हादसा होता।