प्रभास ने आंध्र प्रदेश-तेलंगाना के बाढ़ पीड़ितों के लिए 2 करोड़ रुपये किए दान
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ ने तबाही मचा दी है। दोनों राज्य में बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है। विस्थापितों और पीड़ितों की मदद के लिए अब तक कई सितारे आगे आ चुके हैं। हाल ही में जूनियर एनटीआर ने राहत प्रयासों में सहायता के लिए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री राहत कोष में 50-50 लाख रुपये दान किए थे। अब प्रभास ने भी पीड़ितों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है।
अल्लू अर्जुन भी आए आगे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रभास ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री राहत कोष में 1-1 करोड़ रुपये दान किए हैं। अल्लू अर्जुन ने भी राहत कोष में 1 करोड़ रुपये का दान किया है। अल्लू ने लिखा, 'मैं आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में विनाशकारी बारिश के कारण हुए नुकसान और पीड़ा से बेहद दुखी हूं। इन कठिन समय में मैं राहत प्रयासों में मदद के लिए दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ का दान देता हूं।'