भारतीय युवक ने बनाया 'दुनिया का सबसे छोटा वैक्यूम क्लीनर', तोड़ा पिछला रिकॉर्ड
क्या है खबर?
अब तक आपने कई आकार के वैक्यूम क्लीनर देखे होंगे, लेकिन आंध्र प्रदेश के 23 वर्षीय युवक टपला नादामुनी ने टूथपिक से भी छोटा वैक्यूम क्लीनर बनाकर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।
नादामुनी द्वारा बनाए गए 'दुनिया के सबसे छोटे वैक्यूम क्लीनर' का साइज महज 0.65 सेंटीमीटर है, जो कि साल 2022 में स्थापित पिछले रिकॉर्ड से 0.2 सेंटीमीटर छोटा है।
आइए इस विश्व रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से जानते हैं।
रिकॉर्ड
नादामुनी ने दोबारा हासिल किया विश्व रिकॉर्ड
नादामुनी ने पहले साल 2020 में 1.76 सेंटीमीटर का वैक्यूम क्लीनर बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया था और अब उन्होंने कई प्रयास के बाद अपना पिछला रिकॉर्ड दोबारा अपने नाम कर लिया है।
गिनीज बुक के मुताबिक, नादामुनी ने बॉलपॉइंट पैन के इस्तेमाल से यह वैक्यूम क्लीनर बनाया है, जिसके कारण इसमें प्लास्टिक और धातु के कुछ छोटे टुकड़े शामिल हैं।
बता दें कि यह वैक्यूम क्लीनर बिजली से चलता है और छोटी-छोटी गंदगी को साफ कर सकता है।
खर्चा
वैक्यूम क्लीनर को बनाने में खर्च हुए लगभग 20,000 रुपये
नादामुनी के वैक्यूम क्लीनर के अंदर एक छोटा घूमने वाला पंखा लगा है, जो 4 वोल्ट कंपन मोटर द्वारा संचालित होता है।
नादामुनी ने बताया कि जब किसी पावर स्त्रोत से वैक्यूम क्लीनर को कनेक्ट किया जाता है तो यह घरघराहट की आवाज करते हुए धूल के कणों को अपनी ओर खींच लेता है और इस्तेमाल के बाद इसे खाली भी किया जा सकता है।
युवक ने इस वैक्यूम क्लीनर को बनाने में लगभग 20,000 रुपये खर्च किए।
बयान
नादामुनी को छोटा वैक्यूम क्लीनर बनाने में कई दिक्कतें
नादामुनी ने कहा कि बीते 3 साल तक विभिन्न प्रयासों में असफल होने के बाद वह इस बार पूरी तरह से नए डिजाइन के साथ वापस आए और उनकी नई रचना ने रिकॉर्ड के लिए आवश्यक मानकों को भी पूरा किया।
इस वैक्यूम क्लीनर को बनाना उनके लिए चुनौतीपूर्ण रहा क्योंकि परीक्षण के दौरान उनके सामने कई समस्याएं आई।
उन्होंने आगे कहा कि कई दिक्कतों के बाद आखिरकार वह दोबारा रिकॉर्ड बनाकर खुश हैं।
अन्य रिकॉर्ड
व्यक्ति ने 'दुनिया के सबसे छोटे ताश के पत्ते' बनाकर कायम किया विश्व रिकॉर्ड
लंदन के प्रोडक्ट डिजाइनर और इंजीनिजर रॉब हॉलिफैक्स ने 'दुनिया के सबसे छोटे ताश के पत्ते' बनाने का संकल्प लिया था और वह भी इसमें सफल हुए।
इन ताश का आकार चावल के दाने के समान है यानी ये 5mm लंबे और 3.6mm चौड़े हैं, जिनके जरिए रॉब ने गिनीज बुक में अपनी जगह बना ली है।
रॉब द्वारा बनाए गए ये ताश पिछले रिकॉर्ड से 2 गुना और सामान्य ताश से 250 गुना छोटे हैं।