राजस्थान में 'बिपरजॉय' का कहर; 36 घंटे से बारिश जारी, बांध और नहर टूटी
चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' गुजरात के बाद अब राजस्थान में कहर बरपा रहा है। इसकी वजह से राज्य के कई इलाकों में बीते 36 घंटों से बारिश हो रही है। बाड़मेर, जालोर, बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, पाली, अजमेर और कोटा सहित कई शहरों में बारिश से आम जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है। जालोर के सांचौर में सुरावा बांध टूटने से कई इलाकों में पानी भर गया है। बिजली कटने से 1,000 से ज्यादा गांव अंधेरे में डूब गए हैं।
सुरावा में बांध टूटा
राज्य में लगातार बारिश से शनिवार रात को सुरावा बांध टूट गया। इसके वजह से निचले इलाकों में पानी भरने लगा है। रात 2 बजे लोगों ने घर और दुकान खाली कर दीं। निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है। बांध टूटने से नर्मदा नहर में अचानक पानी बढ़ गया, जिसके कारण वह भी टूट गई। बांध का पानी अब सांचौर की ओर बढ़ रहा है।
5 जगहों पर रेलवे ट्रैक उखड़ा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "राजस्थान में 5 जगहों पर पटरी टूटने की खबर है। रेलवे ने समय रहते कार्रवाई करते हुए यात्री ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया है। पटरियों को दुरुस्त करने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है।" रेलवे ने भीलड़ी, बाड़मेर और मुनाबाव रेल खंड पर 6 ट्रेनों को आज के लिए रद्द कर दिया है। इससे पहले शुक्रवार को भी बाड़मेर से गुजरने वाली 14 ट्रेनों को रद्द किया गया था।
कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात
जालौर, सिरोही, जोधपुर और बाड़मेर समेत कई शहरों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। जोधपुर में पिछले 10 घंटे से लगातार बारिश होने के चलते सड़कों पर 2 से 3 फीट तक पानी भर गया है। बाड़मेर में शनिवार को रातभर बारिश होने के बाद रास्तों पर 2-3 फीट पानी भर गया है। जालोर, सिरोही, बाड़मेर, डूंगरपुर, नागौर और बांसवाड़ा में कई पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए हैं।
बाड़मेर में कई इलाके जलमग्न हो गए हैं, देखें वीडियो
NDRF की टीमें तैनात
राजस्थान में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमों को तैनात किया गया है। केवल बाड़मेर से ही करीब 1,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। जैसलमेर में भी करीब 500 लोगों को शिफ्ट किया गया है। कोटा और जोधपुर जिले में सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। जिन जिलों में तूफान का अलर्ट था, वहां पहले ही प्रशासनिक अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई थीं।
अब तक 4 लोगों की मौत
पाली जिले में तेज हवा के कारण बिजली के तार टूट कर गिए गए, जिनकी चपेट में आने 2 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक नाबालिग लड़की भी शामिल है। पाली के अलावा टोंक में तेज हवाओं की वजह से मलबा गिरने से 2 लोगों की मौत हुई है। कई मवेशियों की भी मौत की खबर है। कई जगहों पर 10 ईंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी
जयपुर के मौसम विज्ञान केंद्र ने 18 जून को पाली, राजसमंद, अजमेर और भीलवाड़ा में अत्यधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। सिरोही, उदयपुर, चित्तौड़, टोंक, नागौर और जोधपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 19 जून को सवाई माधोपुर, करौली और बारां जिलों में भारी बारिश हो सकती है, जिसके कारण इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि बिपरजॉय अगले 12 घंटों में और कमजोर हो जाएगा।