सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से ऑक्सीजन पर योजना पेश करने को कहा, स्थिति को बताया आपातकालीन
देश में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति को राष्ट्रीय आपातकाल जैसी स्थिति बताते हुए आज सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से ऑक्सीजन और दवाइयों की सप्लाई और वैक्सीनेशन प्रक्रिया पर राष्ट्रीय योजना पेश करने को कहा। महामारी से संबंधित चार मुद्दों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने छह हाई कोर्ट्स में चल रहे मामलों को अपने पास स्थानांतरित कर लिया है। सुप्रीम कोर्ट मामले पर कल सुनवाई करेगा।
अलग-अलग हाई कोर्ट्स में सुनवाई से भ्रम हो रहा- सुप्रीम कोर्ट
मुख्य न्यायाधीश (CJI) एसए बोबड़े की सुप्रीम कोर्ट बेंच ने आज स्वतः संज्ञान लेते हुए कहा, "हम छह हाई कोर्ट्स- दिल्ली, बॉम्बे, सिक्किम, मध्य प्रदेश, कलकत्ता और इलाहाबाद- में चल रहे कुछ मुद्दों का स्वतः संज्ञान लेना चाहते हैं। वे बेहतरी के लिए अपने अधिकार का उपयोग कर रहे हैं। लेकिन इससे भ्रम और संसाधनों का बंटवारा हो रहा है।" कोर्ट ने ऑक्सीजन की सप्लाई, दवाईयों की सप्लाई, वैक्सीनेशन की प्रक्रिया और लॉकडाउन के मुद्दे पर संज्ञान लिया है।
केंद्र को नोटिस जारी कर मांगी राष्ट्रीय योजना
केंद्र सरकार को नोटिस जारी करते हुए CJI बोबड़े ने कहा, "हम ऑक्सीजन की सप्लाई, आवश्यक दवाओं की सप्लाई, वैक्सीनेशन का तरीका और प्रक्रिया और लॉकडाउन लगाने की शक्ति के मुद्दों के बारे में जानना चाहते हैं। हम इन मुद्दों पर आपकी राष्ट्रीय योजना देखना चाहते हैं।" वहीं ऑक्सीजन के उत्पादन के लिए तमिलनाडु के उसके बंद तांबा प्लांट को फिर से शुरू करने की वेदांता की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि आपातकाल जैसी स्थिति है।
देश में क्या है महामारी की स्थिति?
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,14,835 नए मामले सामने आए और 2,104 मरीजों की मौत हुई। ये देश में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले और मौतें हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,59,30,965 हो गई है। इनमें से 1,84,657 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 22 लाख के आंकड़े को पार करके 22,91,428 हो गई है।
ये हैं सर्वाधिक प्रभावित राज्य
अगर सबसे अधिक प्रभावित राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में अब तक 40,27,827 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 61,911 लोगों की मौत हुई है। दूसरे सर्वाधिक प्रभावित राज्य केरल में अब तक 12,95,059 लोगों को संक्रमित पाया गया है और 5,000 मौतें हुई हैं। इसी तरह 12,22,202 मामलों और 13,762 मौतों के साथ कर्नाटक और 9,86,703 मामलों और 7,510 मौतों के साथ आंध्र प्रदेश अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।
चरमराने लगी है कई राज्यों की स्वास्थ्य व्यवस्था
बढ़ते मामलों के कारण कई राज्यों की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराने लगी है और दवाइयों से लेकर ऑक्सीजन तक की कमी है। दिल्ली और महाराष्ट्र में स्थिति सबसे खराब है और दिल्ली के कई अस्पतालों को तो ऑक्सीजन के लिए हाई कोर्ट पहुंचना पड़ा है। हाई कोर्ट ने मामले में केंद्र सरकार को फटकार भी लगाई थी और कहा था कि लगता है कि उसे लोगों के मरने से कोई फर्क नहीं पड़ता है।