बॉलीवुड के मशहूर सिनेमैटोग्राफर जॉनी लाल का कोरोना से निधन
कोरोना वायरस का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। इस वायरस की चपेट में आने से बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों के डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी (DOP) रहे जॉनी लाल का निधन हो गया है। जॉनी कोरोना पॉजिटिव थे और घर ही रहकर ही अपना इलाज करा रहे थे, लेकिन बुधवार को तबियत बिगड़ने के बाद उनकी जान चली गई। उनके निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
लॉकडाउन से पहले शूटिंग में व्यस्त थे जॉनी
वेस्टर्न इंडिया सिनेमैटोग्राफर्स एसोसिएशन (WICA) के सेक्रेटरी राजन सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस से जॉनी लाल की कोरोना से मौत होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया, "जॉनी लाल जी ने बीते दिन मुंबई में आखिरी सांस ली। लॉकडाउन से पहले वह किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे।" राजन ने बताया, "कुछ ही हफ्तों पहले जॉनी जी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बुधवार को कोरोना संबंधी जटिलताओं के चलते उन्होंने दम तोड़ दिया।"
बीमार होने के बाद बीच में ही छोड़ दी थी फिल्म- सूत्र
एबीपी के मुताबिक जॉनी ने पिछले महीने अपनी अगली फिल्म के लिए उत्तर भारत के विभिन्न इलाकों में शूटिंग की थी। मुंबई में इस फिल्म की शूटिंग शेड्यूल के दौरान जॉनी बीमार पड़ गए थे और इस कारण उन्हें फिल्म बीच में ही छोड़नी पड़ी थी। जॉनी जाने-माने DOP कबीर लाल और आमिर लाल के भाई थे। उनके एक और भाई बादशाह लाल भी सिनेमैटोग्राफर थे, जिनकी पिछले साल एक बीमारी के चलते मौत हो गई थी।
हमने एक अद्भुत व्यक्ति को खो दिया- आर माधवन
अभिनेता आर माधवन ने जॉनी के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, 'त्रासदियों की गाथा जारी है, हमने एक अद्भुत व्यक्ति को खो दिया है। जो 'रहना है तेरे दिल में' DOP थे। आपकी आत्मा को शांति मिले जॉनी लाल सर।' उन्होंने लिखा, 'आपकी विनम्रता, दयालुता और प्रतिभा हमें बहुत याद आएगी। आपने इतनी खूबसूरती से 'रहना है तेरे दिल में' काम किया, जो हमारे मन में बस गया है। आपको स्वर्ग में जगह मिले। मन उदास और दुखी है।'
यहां देखिए माधवन का पोस्ट
तुषार कपूर और सतीश कौशिक ने भी दी जॉनी को श्रद्धांजलि
अभिनेता तुषार कपूर ने लिखा, 'RIP जॉनी सर, फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' बनाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। जिस तरह से आपने इसे बनाया, वो आज भी मेरी यादों में ताजा है। धन्यवाद फिल्म में मेरे गलतियां छिपाने के लिए।' सतीश कौशिक ने लिखा, 'हे भगवान! मैं एक महान सिनेमैटोग्राफर जॉनी लाल के निधन की खबर सुन दुखी हूं। वह एक बहुत सरल इंसान थे। आपकी याद आएगी जॉनी। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। आपकी आत्मा को शांति मिले।'
यहां देखिए तुषार का पोस्ट
सतीश कौशिक का पोस्ट
कई सफल फिल्मों का हिस्सा रहे जॉनी लाल
जॉनी बॉलीवुड में किसी पहचान के मोहताज नहीं थे। उन्होंने कई लोकप्रिय फिल्मों के लिए सिनेमैटोग्राफी की थी। चाहे फिर वह सलमान और गोविंदा अभिनीत फिल्म 'पार्टनर' हो या फिर डेविड धवन की फिल्म 'शादी नंबर वन'। जॉनी ने 'ओम जय जगदीश', 'वीरे की वेडिंग', 'जीना सिर्फ मेरे लिए' 'शादी से पहले', 'वादा', 'लकीर' और 'यादें' जैसी ढेरों फिल्मों के लिए सिनेमैटोग्राफी की थी। पिछले साल आई उर्वशी रौतेला की फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' के सिनेमैटोग्राफर भी जॉनी ही थे।
देश में एक दिन के भीतर आए कोरोना के 3,15,000 नए मामले
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,15,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2,100 से अधिक कोरोना मरीजों की जान गई है। लगातार दूसरे दिन मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा है। कोरोना से बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र में 24 घंटे में 67,000 से ज्यादा केस सामने आए हैं। इस बीच महाराष्ट्र में जारी कोरोना प्रतिबंधों को और कड़ा कर दिया है। राज्य के 'ब्रेक द चेन' पाबंदियों में कई और नियम जोड़ दिए गए हैं।