
PM मोदी की फोटो और भगवद गीता अंतरिक्ष में भेजेगा ISRO, इसी महीने मिशन
क्या है खबर?
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) बहुत जल्द देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को अंतरिक्ष का हिस्सा बनाने वाला है।
बेशक ISRO का पहला मानव मिशन साल 2023 में तय किया गया है लेकिन इससे पहले PM मोदी की तस्वीर के साथ भगवद गीता की एक प्रति को सैटेलाइट के जरिए अंतरिक्ष में भेजा जाएगा।
इसी महीने के आखिर में ISRO सतीश धवन सैटेलाइट के साथ ये दोनों चीजें और 25,000 लोगों के नाम अंतरिक्ष में भेजने वाला है।
मकसद
लॉन्च में भेजा जाएगा नैनोसैटेलाइट
ISRO के अगले लॉन्च में पोलार सैटेलाइट लॉन्च वीइकल (PSLV) सिर्फ PM की तस्वीर और भगवद गीता की प्रति ही नहीं, बल्कि पेलोड भी लेकर जाएगा।
इस मिशन में संगठन स्पेसकिड्स इंडिया की ओर से तैयार किया गया नैनोसेटेलाइट भी भेजेगी।
स्पेसकिड्स इंडिया स्टूडेंट्स को अंतरिक्ष के बारे में प्रेरित कर रहा है और मिशन में शामिल पेलोड से अंतरिक्ष विकिरण, पृथ्वी के मैग्नेटोस्फियर और अंतरिक्ष आधारित लो-पावर वाइड एरिया नेटवर्क लागू करने से जुड़ी जानकारी जुटाई जाएगी।
साझेदारी
स्पेसकिड्स के साथ ISRO की साझेदारी
भारतीय अंतरिक्ष संगठन और स्पेसकिड्स दोनों अंतरिक्ष विभाग (DOS) और स्टूडेंट्स स्टार्ट-अप के बीच MoU साइन किए जाने के बाद साथ आए हैं।
इस MoU में कहा गया है कि UR राव सैटेलाइट सेंटर में सतीश धवन सैटेलाइट की टेस्टिंग की जाएगी और अब यह सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजा जा रहा है।
स्टूडेंट स्पेस प्रोजेक्ट्स के साथ सुर्खियों में रहा स्पेसकिड्स भारत का पहला गैर-सरकारी छात्र समूह है, जो NASA के साथ फेम्टो और माइक्रो सैटेलाइट्स लॉन्च कर चुका है।
मिशन
ब्राजील का अमेजॉनिया-1 सैटेलाइट मुख्य पेलोड
28 फरवरी को तय किया गया PSLV-C51 मिशन ब्राजील का अमेजॉनिया-1 सैटेलाइट अंतरिक्ष में लेकर जाएगा, जो ब्राजील का अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट है।
मिशन में 20 अन्य देशों के सैटेलाइट्स शामिल हैं और स्पेसकिड्स के वैज्ञानिक प्रयोगों वाला नैनोसैटेलाइट भी इसका हिस्सा बनाया गया है।
भारतीय स्टार्ट-अप पिक्सल का डिमॉन्सेट्रेशन सैटेलाइट भी इस पेलोड का हिस्सा होगा। पिक्सल की योजना दिसंबर, 2022 तक 30 अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजने की है।
पिक्सल
भेजा जाएगा देश का पहला कॉमर्शियल प्राइवेट सैटेलाइट
बेंगलुरू बेस्ड भारतीय स्टार्टअप पिक्सल के सैटेलाइट का नाम आनंद रखा गया है और यह रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट होगा।
पिक्सल के CEO अवैस अहमद ने बताया कि इसके सैटेलाइट की मदद से आपदाओं का समय रहते पता लगाया जा सकेगा।
कंपनी की योजना भारत को 24 घंटे ग्लोबल कवरेज देने की है, जिससे जंगलों में लगने वाली आग, फसलों की बीमारी, जल प्रदूषण और पेट्रोलियम लीक जैसी आपात स्थितियों का पता लगाया जा सके।
जानकारी
कब लॉन्च होगा PSLV C-51 मिशन?
28 फरवरी को ISRO ब्राजील के सैटेलाइट अमेजॉनिया-1 और तीन भारतीय पेलोड्स अंतरिक्ष में भेजेगा। इन सैटेलाइट्स को पोलार सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) C-51 से लॉन्च किया जाएगा और इसके लिए सुबह 10 बजकर 28 मिनट का वक्त तय किया गया है।