देश में फिर बढ़ सकते हैं कोरोना के मामले, पाबंदियों में छूट का वक्त नहीं- सरकार
क्या है खबर?
सक्रिय मामलों में गिरावट की धीमी रफ्तार पर चिंता व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने शुरू हो सकते हैं।
मंत्रालय ने चेतावनी देते हुए कहा कि मानसून में कोरोना के साथ-साथ किसी भी तरह का दूसरा संक्रमण परेशानी खड़ी कर सकता है इसलिए बेहद सावधान रहने की जरूरत है।
मंत्रालय ने वैश्विक स्तर पर बढ़ रहे मामलों को भी चिंता का विषय बताया है।
बयान
सक्रिय मामलों में कमी की रफ्तार चिंता का विषय- अग्रवाल
मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों की साप्ताहिक औसत में लगातार गिरावट आ रही है, लेकिन अगर इस गिरावट की रफ्तार की पहले से तुलना करें तो यह चिंता का विषय बनी हुई है। संक्रमण पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ संपर्क में है।
बता दें कि पिछले दिनों में कई बार सक्रिय मामले बढ़ चुके हैं।
कोरोना संकट
"महामारी जल्द खत्म होने वाली नहीं"
पिछले कुछ दिनों से देश के अधिकतर हिस्सों में हालात बेहतर हुए हैं, लेकिन अभी भी 22 जिले ऐसे हैं, जहां बीते चार हफ्तों से दैनिक मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इनमें से सात जिले केरल, पांच मणिपुर और तीन मेघालय के हैं।
नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा, "दुनियाभर में बढ़ते मामले दिखाते हैं कि महामारी जल्द खत्म होने वाली नहीं है। हम बेशक थक गए हैं, लेकिन वायरस नहीं थका है।"
कोरोना संक्रमण
54 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से ऊपर
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 26 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह में सभी पूर्वोत्तर के सभी सात राज्यों समेत कुल 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 54 जिलों में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से अधिक बनी हुई थी।
अग्रवाल ने कहा कि देश के 62 जिले ऐसे हैं, जहां अभी भी रोजाना 100 से अधिक मामले दर्ज हो रहे हैं। ये मामले एक सीमित जगह पर सामने आ रहे हैं।
कोरोना संकट
वैक्सीनेशन जरूरी, पाबंदियां हटाने में रखें संयम
डॉ पॉल ने कहा कि इस वक्त वैक्सीनेशन और सतर्कता के साथ ही आगे बढ़ा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि कोई भी वैक्सीन 100 प्रतिशत गारंटी नहीं देती, लेकिन वैक्सीनें गंभीर बीमारी की आशंका को बहुत हद तक दूर कर देती हैं। इसी तरह वैक्सीन लेने के बाद संक्रमण से मौत का खतरा भी कम हो जाता है।
मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि पाबंदियों से राहत देने का अब सही समय नहीं है।
कोरोना वायरस
देश में क्या है संक्रमण की स्थिति?
देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज हो रही है और अधिकतर जगहों पर हालात सुधर रहे हैं।
बीते दिन की बात करें तो देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 43,654 नए मामले सामने आए और 640 मरीजों की मौत हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,14,84,605 हो गई है। इनमें से 4,22,022 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
सक्रिय मामलों की संख्या फिर बढ़कर 3,99,436 हो गई है।